जयपुर में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर बोलेरो और थार की भिड़ंत में लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
आंधी थाने के एएसआई सुरेंद्र ने बताया- मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर डांगरवाड़ा बांध के पास बोलेरो और थार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सभी को आंधी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
उन्होंने बताया- हादसे में बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनार करवाकर ट्रैफिक खुलवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है।
एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि मृतकों की पहचान चंद्र प्रकाश (40) पुत्र बद्री नारायण गुर्जर, रामदयाल (25) पुत्र शिवदयाल गुर्जर, सरदार (50) पुत्र अर्जुन गुर्जर निवासी बरोली और चौथे की पहचान नरेंद्र पुत्र पूरण के रूप में हुई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.