Congress शासित प्रदेश राजस्थान को चुनाव से पहले 5500 करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, ऐसा रहेगा प्रधानमंत्री का शेड्युल

जयपुर (संदीप अग्रवाल): कांग्रेस शासित राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य के लोगों के लिए अपना पिटारा खोलने वाले हैं। अभी हाल ही में राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद अब पीएम उदयपुर जाएंगे। पीएम मोदी यहां लोगों को करीब 5,500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम मोदी उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और आबूरोड स्थित ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर का भ्रमण करेंगे। वह वहां एक सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल की भी आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी राजसमंद और उदयपुर में दो लेन में अपग्रेड के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। पीएम यहां एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। 

50 एकड़ में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 
प्रधानमंत्री आबूरोड स्थित ब्रह्म कुमारी संस्था के शांतिवन परिसर जाएंगे। वहां मोदी सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल आबू रोड में 50 एकड़ के क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा।

कनेक्टिविटी को मजबूत करने का प्रयास
बता दें कि इन परियोजनाओं का फोकस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर होगा। सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाओं से माल और सेवाओं की आवाजाही में भी सुविधा होगी।

उदयपुर रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर का भ्रमण  करेंगे। वह वहां एक सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल की भी आधारशिला रखेंगे।

श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे और वहां पौने बारह बजे नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण
पीएम यहां तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण करेंगे। जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-48  (एनएच-48) के अंतर्गत उदयपुर से शामलाजी तक 114 किमी लंबी छह लेन वाली परियोजना, एनएच-25 के बार-बिलारा-जोधपुर खंड में दुपहिया आदि वाहनों के लिए सड़क को चौड़ा करने (पेव्ड शोल्डर) के साथ 110 किमी लंबी सड़क को चार लेन का बनाने के लिए चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना और एनएच 58ई के पेव्ड शोल्डर खंड के साथ 47 किमी लंबी दो लेन वाली सड़क नर्मिाण परियोजना शामिल हैं।

आठ महीने में पीएम मोदी का 5वां राजस्थान दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले आठ महीने में यह पांचवा राजस्थान दौरा है। 30 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री गुजरात के अंबामाता से लौटते वक्त आबूरोड मानपुर एयरस्ट्रिप पर पहुंचे थे। यहां तीन बार मंच पर जो कर लोगों को प्रणाम किया था। मोदी ने लोगों को फिर से यहां आने और संबोधित करने का वादा किया था। वो वादा मोदी आज निभाएंगे। 1 नवंबर 2022 को पीएम ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आदिवासी तीर्थ में जनसभा की थी। इसके बाद 28 जनवरी 2023 को भीलवाड़ा के आसींद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण के मंदिर में आए थे।

पीएम ने यहां भी जनसभा की थी। 12 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी राजस्थान के दौसा में गुर्जर मीणा बाहुल्य क्षेत्र में आए और यहां हाईवे रोड प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया था। अब 10 मई को प्रधानमंत्री का यह पांचवाँ राजस्थान दौरा है।  यह सभी दौरे आदिवासी (मीणा, भील, गरासिया, गमेती, सहरिया आदि) और एमबीसी (गुर्जर) बहुल क्षेत्रों में ही हुए हैं।


 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |