मणिपुर के आदिवासी नेता आज दिल्ली में अमित शाह से करेंगे मुलाकात

मणिपुर (Manipur) के एक प्रभावशाली आदिवासी समूह के प्रतिनिधि हिंसा ग्रस्त राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि मणिपुर में जो जातीय समूहों का प्रतिनिधित्व कर रहे ‘इंडीजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम' (ITLF) का प्रतिनिधिमंडल शाह के निमंत्रण पर राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा कर रहा है। आईटीएलएफ नेता मणिपुर के चुराचांदपुर से मिजोरम की राजधानी आइजोल पहुंचे, जहां वे लेंगपुई हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। 

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी एक पोस्ट में उम्मीद जताई कि वार्ता के सार्थक परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा कि आईटीएलएफ नेताओं ने शनिवार को दिनभर आपस में चर्चा की और उनसे सलाह-मशविरा किया कि निमंत्रण स्वीकार किया जाए या नहीं। जोरामथांगा ने कहा, ‘‘मैंने सुझाव दिया कि उन्हें निमंत्रण स्वीकार करना चाहिए। मैंने उनसे कहा कि यह गृह मंत्री के साथ आमने-सामने बैठकर चर्चा करने का अच्छा अवसर है।'' इसके बाद आईटीएलएफ नेता सर्वसम्मति से शाह से मुलाकात करने के लिए राजी हो गए।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला | जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार |