शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल था एक आतंकी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अलशिपोरा में सुरक्षाबलों ने आज तड़के दो आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए दोनों आतंकियों में से एक आतंकी कश्मीरी पंडित की हत्या की वारदात में शामिल था. यह एनकाउंटर सोमवार की देर रात में शुरू हुई थी. जिसका भारतीय सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरी ताकत के साथ मुकाबला किया. कश्मीर पुलिस जोन ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से अलशीपोरा में एनकाउंटर की जानकारी दी थी. एनकाउंटर के बाद जवानों का सर्च ऑपरेशन दारी है. बता दें कि इससे पूर्व कुलगाम जिले में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

बीते बुधवार यानी कि 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गये थे. पुलिस ने यह जानकारी दी थी. पुलिस ने बताया था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि दोनों कुलगाम जिले के रहने वाले हैं . पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ दिन में उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कुज्जर में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसका प्रभावी तरीके से जवाब दिया गया. प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद शुरू हुयी मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गये और मौके से उनके शव बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियार और कारतूस तथा एके श्रृंखला की दो राइफल बरामद की गयी. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार इसे एक बड़ी सफलता करार देते हुये पुलिस एवं सुरक्षा बलों की संयुक्त दल को बधाई दी. 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार | मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव: बोले- पहले मैं भी उनका भक्त था, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा: कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें | शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर | PM मोदी के गुजरात दौरे का पहला दिन: आज बनासकांठा और साबरकांठा में जनसभा करेंगे | प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित |