BHU में PM मोदी: भोजपुरी में प्रणाम बोले- महादेव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे BHU पहुंचे। यहां संसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे। इसके बाद पीएम ने कहा- भगवान शिव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बजा।

प्रधानमंत्री काशी को 13202 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा 3 कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। संत रविदास मंदिर और करखियांव में प्रधानमंत्री 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमूल डेयरी प्लांट से वे काशी में दुग्ध क्रांति की शुरुआत करेंगे।

गुरुवार रात 10 बजे पीएम विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया। वाराणसी में पीएम मोदी ने 25KM का रोड शो किया। रात करीब 11 बजे बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। पीएम ने रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस में ही किया।

पीएम मोदी ने संस्कृत पर दिया जोर

पीएम मोदी ने संस्कृत के उत्थान पर जोर दिया और कहा कि "संस्कृत ही शास्त्रीय बोध की भाषा है। मेडिकल साइंस, गणितीय सूत्र यह सब संस्कृत में लिखे गए थे। साहित्य संगीत और कला की विधाएं भी संस्कृत से ही निकली हैं।"

 

दुनिया भर से लोग काशी में रिसर्च के लिए आते हैं- पीएम मोदी

काशी जैसे हमारे तीर्थ और विश्वनाथ धाम जैसे हमारे मंदिर ही भारत की श्रेष्ठता हैं। भारत ने जितने भी नए विचार दिए उनका संबन्ध किसी न किसी सांस्कृतिक केंद्र से है। पूरे देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग शोध के लिए काशी आते हैं। यहां हर प्रांत, हर भाषा, हर बोली और हर रिवाज के लिए लोग काशी आते हैं। जिस जगह पर ऐसी विविधता होती है, वहीं नए विचारों का जन्म होता है। विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर मैंने कहा था कि विश्वनाथ धाम भारत को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगा और आज ऐसा ही हो रहा है।

सब कुछ करने वाले महादेव हैं-पीएम मोदी

पीएम ने कहा "हम सब तो निमित्त मात्र हैं। काशी में तो सब कुछ करने वाले महादेव हैं और उनके गण हैं। जहां महादेव के कृपा हो जाला... ऊ धरती अपने आप समृद्ध हो जाली...। महादेव के आशीष से काशी में चारों ओर विकास हुआ।"

"आज एक बार फिर काशी के हमरे परिवार के लोगन के लिए करोड़ो रुपए क योजना का लोकार्पण होत हौ। होली औऱ रंगभरी एकादशी से पहले विकास के एक और उत्सव होवे जात हौ।"

पीएम मोदी ने की छात्रों की सराहना

पीएम मोदी ने कहा काशी विश्वास दिलाता है कि अमृतकाल में आप सभी युवा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है। काशी का स्वरूप आज फिर से संवर रहा है यह पूरे विश्व के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज प्रतिभागियों के विजेताओं को सम्मानित करने का अवसर मिला। सभी सफल प्रतिभागियों और उनके परिवार को बधाई देता हूं। जो युवा कुछ नंबर से पीछे रह गए मैं उनका अभिनंदन कर रहा हूं। आप काशी के ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल हुए यह बड़ा गौरव है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर के 35 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल | 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग: बंगाल में TMC कार्यकर्ता की हत्या, बिहार में पोलिंग एजेंट की मौत, सुबह 11 बजे तक 24.87% वोटिंग | पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे: मुजफ्फरपुर में मोदी ने पूछा- डरपोक पीएम देश चला सकता है क्या | CBSE ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया, 87.98% स्टूडेंट पास हुए | मोदी बोले-करप्शन से लूटे गए ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए: हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए, ये भी लौटाए जा सकते हैं | केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे: कल तिहाड़ से निकलने के बाद जनता और भगवान का धन्यवाद किया था, 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे | अवैध किडनी ट्रांसप्लांट केस में फोर्टिस का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार: सर्जरी के बाद करता था मरीजों की देखरेख, दलालों से पूछताछ में मिले सबूत | 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी |