हिमाचल की नातिन राजस्थान में ​​​​​​​मंत्री पद की रेस में:सिद्धी ने बीकानेर से लगाया जीत का चौका; पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी की भांजी

बीकानेर

हिमाचल की नातिन सिद्धी कुमारी राजस्थान में मंत्री पद की रेस में शामिल। लगातार चौथी बार विधानसभा पहुंची। - Dainik Bhaskar

हिमाचल की नातिन सिद्धी कुमारी राजस्थान में मंत्री पद की रेस में शामिल। लगातार चौथी बार विधानसभा पहुंची।

हिमाचल प्रदेश की नातिन सिद्धी कुमारी राजस्थान सरकार में मंत्री पद की रेस में शामिल हो गई हैं। बीकानेर सीट से राजघराने की सिद्धी कुमारी ‌BJP से लगातार चौथी बार जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। सिद्धी कुमारी हिमाचल में चंबा के तत्कालीन शासक लक्ष्मण सिंह की बेटी पद्मावती की पुत्री हैं।

सिद्धी कुमारी की मामी एवं हिमाचल की पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी सहित चंबावासियों ने नातिन सिद्धी कुमारी को जीत पर बधाई दी है। आशा कुमारी ने बताया कि सिद्धी उनके पति की बहन की पुत्री हैं। सिद्धी की जीत से चंबा में भी खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि जब तक सिद्धी ने राजनीति में कदम नहीं रखा था, तब तक उनका चंबा आना-जाना काफी रहा है।

राजस्थान के बीकानेर से नामांकन भरने के दौरान अपने समर्थकों के साथ सिद्धी कुमारी।

राजस्थान के बीकानेर से नामांकन भरने के दौरान अपने समर्थकों के साथ सिद्धी कुमारी।

चंबा के राजघराने की नातिन हैं सिद्धी
दरअसल, चंबा के शासक राजा लक्ष्मण सिंह की पुत्री पद्मावती ने बीकानेर में तत्कालीन महाराजा करणी सिंह बहादुर के बेटे नरेंद्र सिंह से शादी की थी। नरेंद्र सिंह और पद्मावती की बेटी सिद्धी कुमारी चौथी बार विधानसभा पहुंची हैं। सिद्धी कुमारी की दादी सुशीला कुमारी भी 25 साल तक बीकानेर से सांसद रहीं।

सिद्धी कुमारी की माता पद्मावती भी सक्रिय राजनीति में रही, लेकिन उनका निधन हो गया है। इस तरह चंबा की बेटी, उनकी माता और दादी राजस्थान का बीकानेर की राजनीति में अहम रोल रहा है।

चंबा के तत्कालीन राजा लक्ष्मण सिंह की बेटी पद्मावती की पुत्री सिद्धी कुमारी बीकानेर से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुईं।

चंबा के तत्कालीन राजा लक्ष्मण सिंह की बेटी पद्मावती की पुत्री सिद्धी कुमारी बीकानेर से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुईं।

4 राज्यों में करोड़ों की संपत्ती
हिमाचल की नातिन सिद्धी कुमारी की 4 राज्यों में करोड़ों की संपत्ति है। नामांकन के दौरान सिद्धी कुमार द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार हिमाचल के चंबा स्थित जामवर गांव में करीब 147 बीघा जमीन बताई गई है। इस जंगल में उनका हिस्सा 73.5 बीघा है। इसकी कीमत 18 करोड़ 41 लाख रुपए आंकी गई है।

इसके अलावा गजनेर ग्राम पंचायत में 247 बीघा जमीन हिस्से आई है। इसकी कीमत 45 लाख रुपए आंकी गई है। जूनागढ़ स्थित प्राचीन संग्रहालय भी सिद्धि कुमारी के पास है। जिसकी कीमत तीन करोड़ 67 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। करणी भवन में सिद्धि कुमारी का हिस्सा 4 लाख 43 हजार सात सौ वर्ग फीट का है।

जिसकी कीमत 34 करोड़ 27 लाख रुपए से ज्यादा है। इसी तरह मुंबई के नेपेनियन सी रोड पर दो फ्लैट भी 27 करोड़ 70 लाख रुपए के हैं। नई दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में एक करोड़ 24 लाख रुपए का फ्लैट है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |