PM Modi Bihar Visit LIVE: जमुई में PM मोदी की रैली, CM नीतीश भी मौजूद - Lok Sabha Election 2024

जमुई: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार बिहार आए हैं. वह जमुई से बिहार में चुनावी अभियान का शंखनाद कर रहे हैं. पीएम मोदी आज अपने 'हनुमान' यानी चिराग पासवान की मौजूद संसदीय सीट से कैंपेन का शुभारंभ कर रहे हैं. उनके मंच पर सीएम नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा समेत बिहार एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.

पीएम मोदी ने किया पोस्ट: बिहार के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. यहां के मेरे परिवारजनों ने राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है. आज दोपहर करीब 12 बजे जमुई की जनसभा में जनता-जनार्दन से संवाद का सुअवसर मिलेगा."

कितने बजे जमुई आएंगे पीएम मोदी?: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:10 बजे झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से जमुई के लिए रवाना होंगे. पीएम 11:50 बजे जमुई के खैरा पहुंचेंगे. 11:55 पर प्रधानमंत्री मंच पर आएंगे और 12 बजे से लेकर 12:45 तक उनका संबोधन होगा. 12:55 बजे पीएम मोदी देवघर के लिए रवाना होंगे और 1:40 बजे देवघर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

चिराग के बहनोई के लिए वोट मांगेंगे पीएम: 

जमुई लोकसभा सीट पर इस बार एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण भारती को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला आरजेडी कैंडिडेट अर्चना कुमारी दास से होगा. चिराग के हाजीपुर से लड़ने के कारण एनडीए के लिए जमुई सीट पर जीत बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में आज पीएम मोदी अरुण भारती के लिए जनता से वोट मांगेंगे.

"आज प्रधानमंत्री मोदी जमुई से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं, यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए गर्व की बात है. इस बार 40 की 40 सीटें हमारा गठबंधन जीतेगा. दुनिया में लोग प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की बात करते हैं, तो ऐसे में जो 400 पार का लक्ष्य है, वो हम पूरा करेंगे और उसमें बिहार की 40 सीटों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

40 में 40 पर जीत का लक्ष्य: 

बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की नजर है. पिछली बार 39 सीटों पर जीत मिली थी. गठबंधन के लिए पीएम मोदी से काफी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि सभी उम्मीदवार चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उनके क्षेत्र में भी प्रचार करने आएं. आचार संहिता लगने के बाद पीएम पहली बार बिहार आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भीउनके साथ मंच साझा करेंगे.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार | मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव: बोले- पहले मैं भी उनका भक्त था, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा: कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें | शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर | PM मोदी के गुजरात दौरे का पहला दिन: आज बनासकांठा और साबरकांठा में जनसभा करेंगे | प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित |