लोकसभा चुनाव: इस बार मार्क-3 ईवीएम का होगा इस्तेमाल, छेड़छाड़ करने पर हो जाएगी लॉक, जानें विशेषताएं - Mark 3 EVM Feature

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव में इस बार आधुनिक तकनीक के जरिए विकसित तीसरी पीढ़ी की ईवीएम का इस्तेमाल होगा. इस ईवीएम की टेम्परिंग या हैकिंग नहीं हो सकती है. भारत निर्वाचन आयोग ने साल 2018 में तीसरी पीढ़ी की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पेश की थी. इसे मार्क-3 ईवीएम नाम दिया गया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरी पीढ़ी की ईवीएम में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. मार्क-थ्री ईवीएम में एक ऐसी चिप लगी है, जिसकी प्रोग्रामिंग दोबारा संभव नहीं है.

आयोग के मुताबिक, अगर कोई ईवीएम से छेड़छाड़ की कोशिश करेगा तो यह खुद ब खुद लॉक हो जाएगी. साथ ही चिक की कोडिंग को न तो पढ़ा जा सकता है और न ही दोबारा लिखा जा सकता है. मार्क-थ्री ईवीएम को इंटरनेट या किस अन्य नेटवर्क से नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. अगर कोई ईवीएम को पेच से खोलने की कोशिश करेगा तो भी यह लॉक हो जाएगी.

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. द्वारा बनाई गई इस उन्नत ईवीएम में डायनेमिक कोडिंग और रियल टाइम क्लॉक जैसे खास फीचर हैं. इसलिए इसे हैक नहीं किया जा सकता है. इसके कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट खास सॉफ्टवेयर से निर्दिष्ट होते हैं. इसमें कोई दूसरी कंट्रोल यूनिट लगाने पर डिजिटल सिग्नेचर मैच नहीं होंगे और मशीन निष्क्रिय हो जाएगी.

मार्क-थ्री ईवीएम की विशेषताएं
चुनाव आयोग के मुताबिक, मार्क-थ्री ईवीएम में 24 बैलेट यूनिट और 384 उम्मीदवारों की जानकारी होगी. पुरानी ईवीएम में सिर्फ चार बैलेट यूनिट और 64 उम्मीदवारों की जानकारी आती थी. किसी निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने पर कोई समस्या नहीं होगा. पहले अगर किसी निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या 64 से ज्यादा हो जाती थी तो उस सीट पर बैलेट पेपर से चुनाव कराना पड़ता था.

आयोग के मुताबिक, मामूली खराबी आने पर यह ईवीएम खुद उसे ठीक कर लेती है. कोई खराबी आने पर सॉफ्टवेयर खुद उसे डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाता है. छेड़छाड़ करने पर टेंपर डिटेक्ट फीचर मार्क-थ्री ईवीएम को लॉक कर देता है.

भारत में ईवीएम का इतिहास
वर्ष 1979 में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मिलकर ईवीएम विकसित की थी. 1989 से 2006 के बीच पहली पीढ़ी की ईवीएम मार्क-1 विकसित की गई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में आखिरी बार इसका इस्तेमाल हुआ था. 2006 से 2012 के बीच दूसरी पीढ़ी की ईवीएम मार्क-2 को तैयार किया गया था. ईवीएम के दूसरे संस्करण में रियल टाइम क्लॉक और डायनमिक कोडिंग जैसे फीचर जोड़े गए थे. इसके बाद 2018 में ईवीएम मार्क-3 को लॉन्च किया गया. आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव में ही इसके इस्तेमाल की योजना बनाई थी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार | मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव: बोले- पहले मैं भी उनका भक्त था, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा: कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें | शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर | PM मोदी के गुजरात दौरे का पहला दिन: आज बनासकांठा और साबरकांठा में जनसभा करेंगे | प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित |