केरल के अलाप्पुझा में बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिली है - Bird Flu

अलाप्पुझा : अधिकारियों ने यहां गुरुवार को बताया कि केरल के अलाप्पुलझा जिले में दो स्थानों पर बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि एडथवा ग्राम पंचायत के वार्ड 1 के एक क्षेत्र और चेरुथाना ग्राम पंचायत के वार्ड 3 के एक अन्य क्षेत्र में पाली गई बत्तखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

बर्ड फ्लू के लक्षण दिखाने वाले बत्तखों के नमूनों को परीक्षण के लिए भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे जाने के बाद बीमारी की पुष्टि हुई. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि नमूनों में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) की पुष्टि हुई है.

ऐसे में भारत सरकार की कार्ययोजना के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भूकंप के केंद्र से एक किलोमीटर के दायरे में घरेलू पक्षियों को मारने और नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया. अधिकारी ने कहा, एक रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया जाएगा और पशु कल्याण विभाग की ओर से संबंधित तैयारियां जल्द से जल्द पूरी की जाएंगी.

जिला प्रशासन ने कहा कि अनावश्यक रूप से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बीमारी के इंसानों में फैलने की कोई संभावना नहीं है. अलाप्पुझा जिला पशुपालन अधिकारी सजीव कुमार केआर ने स्थानीय मीडिया के बात करते हुए कहा कि कुट्टनाड क्षेत्र के एडथुआ और चेरुथाना में बत्तखों में इन्फ्लुएंजा ए वायरस के H5N1 उपप्रकार की उपस्थिति की सूचना मिली है.

कुमार ने कहा कि एवियन फ्लू ने तीन किसानों के पक्षियों को प्रभावित किया है. एडथुआ में अब्राहम ओसेफ, जो 7,500 बत्तखें पाल रहे थे, 12 अप्रैल से 3,000 पक्षियों को खो चुके हैं. इसी तरह, रघुनाथन चिरयिल और देवराजन टी., जो चेरुथाना में 2,000 और 15,000 बत्तखों को पाल रहे थे, ने क्रमशः 238 और 171 पक्षियों को खो दिया है.

बत्तखों की सामूहिक मौत के बाद, पशुपालन विभाग (एएचडी) ने मृत पक्षियों के नमूने विश्लेषण के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी), भोपाल को भेजे, जिनमें मंगलवार को एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित | देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पांच गैस सिलेंडर भी फटे | राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई |