हर दाढ़ी-टोपी वाला BJP को खतरा लगता है:ओवैसी बोले- शाह-योगी हमें पार्षद का चुनाव नहीं हरा पाए, लोकसभा क्या जीतेंगे

'जो दाढ़ी वाला है, जो टोपी पहनता है, वो BJP को खतरा लगता है। देश की आजादी के लिए न लड़कर जो लोग बुजदिलों की तरह अंग्रेजों को माफीनामे लिखते रहे, वो हमें अमन के लिए खतरा बता रहे हैं। अमित शाह-योगी हमें पार्षदी का चुनाव हरा नहीं पाए, फिर ये लोकसभा चुनाव कैसे जीतेंगे।'

ये हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी हैं। हैदराबाद लोकसभा सीट पर 40 साल से ओवैसी परिवार का दबदबा है। इस बार भी वे जीत को लेकर कॉन्फिडेंट हैं। उनके सामने BJP ने माधवी लता को उतारा है, जो तीन तलाक और हिंदुत्व पर दिए बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं।

तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर चौथे फेज में 13 मई को वोटिंग होगी। गोलकोंडा में इलेक्शन कैंपेन के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दैनिक भास्कर से बात की। उन्होंने PM मोदी, राम मंदिर, CAA, हिजाब और मुख्तार अंसारी पर खुलकर जवाब दिए।

सवाल: साउथ में BJP पूरी ताकत लगा रही है, क्या लगता है, कुछ नतीजा निकलेगा। BJP को तेलंगाना में कितनी सीटें मिल सकती हैं?
जवाब:
 BJP कितनी सीट लाएगी, ये तो मुझे नहीं मालूम, लेकिन हमने एक काम ऐसा किया है, जिससे तेलंगाना में BJP को झटका लगेगा। हैदराबाद और बाकी 16 सीटों पर लोगों से कहा है कि BJP को वोट न दें।

अमित शाह तो पार्षद के चुनावों में भी यहां आए थे। हैदराबाद में जिस-जिस वार्ड में उन्होंने प्रचार किया, वहां AIMIM के कैंडिडेट जीत गए। अमित शाह-योगी हमें पार्षदी का चुनाव नहीं हरा पाए फिर ये लोकसभा चुनाव कैसे जीतेंगे। मुझे यकीन है कि 13 मई के दिन हमारी बातों को तेलंगाना की जनता कुबूल करेगी।

सवाल: BJP कैंडिडेट माधवी लता ने कहा कि अब वे आपसे संसद में ही मिलेंगी, जब आप सीट खाली करके बाहर जा रहे होंगे। आप कब माधवी लता से मिलना चाहेंगे?
जवाब:
 ये इलेक्शन की हवा-हवाई बातें हैं। मैं हैदराबाद से 2 बार विधानसभा और 4 बार लोकसभा चुनाव जीत चुका हूं। ऐसी बातें सुनना मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। विपक्ष के नेता ऐसा बोल रहे हैं, तो बोलने दीजिए। असली रिजल्ट तो जनता देगी।

सवाल: उत्तर भारत में राममंदिर चुनाव में बड़ा मुद्दा है। क्या यहां इसका असर दिखता है?
जवाब:
 नहीं, ऐसा नहीं है। BJP देश के 60% युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है। डॉलर आज 84 रुपए के ऊपर चला गया है। महंगाई बढ़ती जा रही है। पढ़े-लिखे लोग अच्छी नौकरी पाने के लिए भटक रहे हैं।

इन तमाम मसलों को छिपाने के लिए BJP राममंदिर को अपना मुद्दा बना रही है। ये सब करके वे समझते हैं कि एक गरीब अपनी औलाद की बेरोजगारी को भूल जाएगा। महंगाई को भूल जाएगा। लोगों के बीच नफरत का माहौल पैदा हो सके, इसलिए चुनाव से पहले BJP धार्मिक कट्टरता को बढ़ा रही है।

सवाल: आप मुख्तार अंसारी के घर गए थे। BJP विधायक राजा सिंह कहते हैं कि UP में माफिया मरता है, दर्द ओवैसी को होता है?
जवाब:
 एक आदमी जो न्यायिक हिरासत में रहा है, जिसने मरने से 3 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल करते हुए कहा कि उसे जेल में मार डाला जाएगा। फिर ज्यूडिशियल कस्टडी में उसकी मौत कैसे हो जाती है। अगर किसी को ICU में रखा जाता है, तो क्या उसी दिन उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर सीधा जेल भेज दिया जाता है।

मुख्तार का परिवार कह रहा है कि उन्हें जहर देकर मारा गया है और आप बाहर के एक्सपर्ट्स से उनका पोस्टमॉर्टम भी नहीं करवाते। इससे तो यही साबित होता है कि मुख्तार अंसारी की मौत की जिम्मेदार वहां की योगी सरकार है।

मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया तो वहां मुसलमानों से ज्यादा हिंदू मौजूद थे। मैं रात 1 बजे उनके घर पहुंचा, तो बड़ी संख्या में लोग शोक जताने आ रहे थे। वहां आधे से ज्यादा आसपास के हिंदू लोग थे। आप बताइए मुख्तार अगर माफिया होते तो क्या इतनी बड़ी संख्या में लोग उनके जनाजे में पहुंचते।

UP में न्यायिक हिरासत में मुख्तार अंसारी की मौत हुई। पुलिस के सामने पूर्व सांसद अतीक अहमद को गोली मार दी गई। इन घटनाओं के बाद सवाल उठते हैं, किसका बुलडोजर किसके घर पर चलाया जा रहा है। किसके पैरों पर खुलेआम गोली मारी जा रही है, UP सरकार लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन न करने की नाकामी को छिपाने के लिए माफिया Vs नॉन-माफिया वाला कार्ड खेल रही है।

सवाल: योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रख देंगे। अयोध्या तो झांकी है, काशी-मथुरा बाकी हैं। क्यों?
जवाब:
 धर्म के नाम पर राजनीति करना तो BJP का एजेंडा रहा है। मोदी जी सबका साथ-सबका विकास बोलकर लोगों की आंखों में धूल झोंकते हैं और विश्वास की बात करते हैं। आज BJP के बड़े-बड़े विज्ञापन अखबारों में छपते हैं। उस पर लिखा रहता है 'मोदी की गांरटी'। क्या उनमें कभी माइनॉरिटी की बात होती है।

देश की आबादी का 22% हिस्सा अल्पसंख्यक हैं। BJP अपने विज्ञापनों में कभी उनका नाम नहीं लिखती। इससे जाहिर होता है कि हिंदुत्व ही BJP का एजेंडा रहा है और उसी पर उनकी पार्टी काम करती रही है। CAA हिंदुत्व का एजेंडा है। ट्रिपल-तलाक भी हिंदुत्व का एजेंडा है। UAPA को लेकर BJP की सोच भी हिंदुत्व का एजेंडा है।

सवाल: CAA हैदराबाद और तेलंगाना की जनता के लिए मुद्दा है?
जवाब:
 यकीनन CAA हैदराबाद में बहुत बड़ा मुद्दा है। आप यहां किसी से पूछ लीजिए लोग CAA को लेकर नाखुश हैं। यहां की जनता CAA के मुद्दे को लेकर BJP के खिलाफ वोट डालेगी। मोदी जी अबकी बार 400 पार की बात कर रहे हैं, लेकिन वे मोटरसाइकिल नहीं चलाते। चलाते तो उन्हें पता चलता कि पेट्रोल अब 100 रुपए के पार हो गया है।

सवाल: राहुल गांधी आरोप लगाते आए हैं कि आप BJP से पैसा लेकर चुनाव लड़ते हैं। कहते हैं कि आप BJP की B टीम हैं?
जवाब: 
अगर ऐसा है तो हमें बताइए कि अमेठी हम लड़े थे क्या, नहीं लड़े थे न। हम मध्य प्रदेश भी नहीं लड़े, छत्तीसगढ़ में तो हम गए भी नहीं तो फिर आप कैसे हार गए। ये सारे आरोप गलत हैं। गुजरात में 1984 लोकसभा चुनाव के बाद कोई मुस्लिम सांसद नहीं जीता। कर्नाटक में 20 साल से कोई मुसलमान नेता देश की संसद नहीं पहुंचा। फिर कैसे हम B टीम हो गए।

मैं तेलंगाना और देश में जहां भी मौका मिले, वहां पर BJP को रोक रहा हूं। आपको तो हर जगह झोली भर-भरकर वोट मिल रहे हैं, फिर भी आप BJP को रोक नहीं पा रहे। फिर हमारे ऊपर कैसे आरोप लगा रहे हैं। हम हैदराबाद में BJP को नहीं घुसने दे रहे, यही इसका सबसे बड़ा प्रूफ है।

सवाल: BJP नेता बार-बार आरोप लगाते हैं कि आप बोगस वोट के जरिए चुनाव जीतते हैं?
जवाब:
 दिल में बात पहुंच चुकी है कि वो हारने वाले हैं, तो बेशर्मी से अपने चेहरे को कैसे छिपाएंगे। चुनाव से पहले वोटर लिस्ट हम नहीं बनाते। हर साल अक्टूबर और नवंबर में नोटिफिकेशन जारी होता है कि जो 18 साल के हो रहे हैं, वे वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवा लें। उसके बाद इलेक्शन कमीशन वक्त देता है कि अगर किसी को कोई ऐतराज हो तो बताइए।

सभी चीजों को जांच परखकर ही वोटर फाइनल होता है। फिर हम कैसे बोगस वोटर इकट्ठा कर लेंगे। विपक्ष उस वक्त कोई ऐतराज नहीं जताता, लेकिन नई वोटर लिस्ट आने पर सभी हम पर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं कि हम फर्जी वोटर्स के सहारे जीतते हैं।

सवाल: BJP कैंडिडेट माधवी लता चुनावी कैंपेन में कहती हैं आपने हैदराबाद के पसमांदा मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया?
जवाब: 
BJP एक तरफ कहती है कि हम मुस्लिम रिजर्वेशन बंद कर देंगे, लेकिन तेलंगाना में पसमांदा मुसलमानों को रिजर्वेशन मिल रहा है। मुस्लिम समुदाय में जितनी भी बैकवर्ड कास्ट हैं, सभी को आरक्षण मिल रहा है। अरब, सैयद और शिया मुसलमानों के लिए कोई मुस्लिम रिजर्वेशन नहीं है। हमारी पार्टी तो सभी मुसलमानों के लिए रिजर्वेशन मांग रही है।

BJP कहती है कि हम वक्फ के कानून को खत्म कर देंगे। वक्फ की सारी प्रॉपर्टी छीन लेंगे। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में जितने भी घरों को बुलडोजर से गिराया गया, उनमें 90% पसमांदा मुसलमानों के थे।

सवाल: हैदराबाद में आर्टिकल-30 को लेकर काफी विरोध हुआ। हिजाब कल्चर को लेकर बहुत सी बातें हुईं। आपकी बात क्या है?
जवाब:
 हिजाब पहनना, चादर चढ़ाना हमारे धर्म का हिस्सा है। अब आप तय करेंगे कि हिजाब पिछड़ेपन की निशानी है। अरे, हम आप की तरह क्यों हो जाएं। हिजाब का असल मतलब इन्हें मालूम ही नहीं। हिजाब पहनने का हुक्म कुरान में अल्लाह ने हमें दिया है।

हमारे यहां की महिलाएं हिजाब से सिर को कवर करती हैं न कि दिमाग को। हैदराबाद में महिलाएं हिजाब पहनकर स्कूटी चलाती हैं। बच्चों को स्कूल छोड़ने जाती हैं। नौकरी पर जाती हैं। उन्हें हर चीज की आजादी है, लेकिन सरकार तो चाहती है कि किसी तरह हमारी रिलीजियस आइडेंटिटी छीन ली जाए।

सरकार यूनिफार्म सिविल कोड लाने की बात कह रही है, लेकिन क्या इसकी जरूरत है। इसे लाने से देश में अपर कास्ट का डॉमिनेशन बढ़ जाएगा। उत्तराखंड में UCC लागू किया गया, उसमें निकाह ही नहीं है। वहां मुसलमानों से कहा जा रहा है कि स्पेशल मैरिज एक्ट में शादी करो। मुस्लिमों में दुल्हन को मेहर देने का रिवाज है, वो कॉन्सेप्ट ही हटा दिया।

हमसे कहा जाता है कि आप हिंदू मैरिज एक्ट की तरह तलाक लो। आप एक तरफ हमारी बुनियादी बातों को हमसे छीन रहे हैं, दूसरी तरफ कहते हैं कि हम मुसलमानों के हमदर्द हैं। अरे भाई...आपका तरीका आपको मुबारक, मेरा तरीका मुझे मुबारक। UP में मदरसों को खत्म कर दिया, उस पर हमें सुप्रीम कोर्ट से स्टे लाना पड़ा। मदरसे में तो सब पढ़ते हैं। अब आपको मदरसे से भी तकलीफ होने लगी। धर्म की राजनीति करना BJP का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।

सवाल: आप कहते हैं कि BJP सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी। ऐसा क्यों लगता है?
जवाब:
 BJP अगर सत्ता में आती है तो यकीनन संविधान बदल देगी। उसके सांसद ये बात करते हैं कि वे संविधान के बेसिक स्ट्रक्चर को नहीं मानते। बेसिक स्ट्रक्चर हटा दिया जाएगा, तो सारे फंडामेंटल राइट्स खत्म हो जाएंगे। आप गोलवलकर की किताब ‘We or Our Nationhood Defined’ पढ़िए, उसमे उन्होंने संविधान के बारे में क्या कहा है उसे पढ़िए।

दीनदयाल उपाध्याय की किताब ‘Integral Humanism’ में उन्होंने क्या लिखा है मुसलमानों के बारे में, उर्दू और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बारे में। ये सब पढ़कर देखिए, तब आपको BJP की विचारधारा समझ आ जाएगी। यकीनन देश पर संविधान खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है।

सवाल: लेकिन BJP नेता आपको अमन के लिए खतरा बताते हैं?
जवाब:
 जो दाढ़ी वाला है, टोपी पहनता है, वो उन्हें खतरा दिखाई देता है। देश की आजादी के लिए न लड़कर जो लोग अंग्रेजों को बुजदिलों की तरह माफीनामे लिखते रहे, वो हमें अमन के लिए खतरा बता रहे हैं। आपके श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाई और यही लोग हमें अमन के लिए खतरा बताते हैं।

क्विट इंडिया मूवमेंट से लेकर इंकलाब जिंदाबाद का नारा मुसलमानों ने ही दिया। हैदराबाद के सफरानी साहब ने सुभाषचंद्र बोस के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी, जय हिंद का नारा दिया। तब आप लोग कहां थे, आप तो माफीनामा मांग रहे थे।

अंग्रेजों से देश को आजाद कराने का वक्त आया, तब हमारे लोगों ने लड़ाई लड़ी। चारमीनार के सामने मक्का मस्जिद के मौलवी इस्माइल ने 1857 की क्रांति में आजादी के लिए जुलूस निकाला। वहां पर गोलियां चलीं। देश में सबसे पहले मौलवी इस्माइल को ही काला पानी की सजा दी गई थी। वो संघी थे क्या, जय हिंद का नारा किसी संघी ने दिया था क्या।

सवाल: 40 साल से आपका परिवार हैदराबाद सीट पर चुनाव जीत रहा है। इस बार क्या करने वाले हैं?
जवाब:
 40 साल से जनता ने एक पार्टी की सोच को कबूल किया है और उसे कामयाब कर रहे हैं। AIMIM की कामयाबी हमेशा से हैदराबाद की अवाम की कामयाबी रही है। सवाल लोकसभा चुनाव का है तो मैं आपको बता दूं कि हमारे पास काम करने का वो तरीका है, जिससे पार्टी हमेशा जीतती रही है।

हमारी पार्टी के सभी मेंबर्स, पार्षद से लेकर MLA, MLC तक हफ्ते में 6 दिन पार्टी के दफ्तर में बैठते हैं। वहां हर दिन लोगों की परेशानियां सुनी जाती हैं। उनकी मदद के लिए पार्टी के लोग सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मौजूद रहते हैं।

AIMIM का सिस्टम ऐसा है कि पार्टी के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलते हैं। उनके घर जाकर फैमिली मेंबर की तरह तकलीफें पूछते हैं। उन्हें हल करने के लिए मेहनत करते हैं। इन्हीं सब बातों को देखकर मुझे लगता है कि इंशाअल्लाह इस बार भी नतीजा अच्छा आएगा।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार | मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव: बोले- पहले मैं भी उनका भक्त था, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा: कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें | शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर |