जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने दिया भड़काऊ भाषण, भाजपा पदाधिकारी की शिकायत पर आयोग ने जारी किया नोटिस - Code Of Conduct Violation

वाराणसी : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल के खिलाफ वाराणसी में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 25 अप्रैल को वाराणसी में हुई महारैली में ओवैसी की तरफ से दिए गए भाषण के बाद जारी किया गया है. इस संदर्भ में पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की तरफ से चुनाव आयोग से डिजिटल तरीके से शिकायत की गई थी. ओवैसी पर भड़काऊ भाषण देकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था.

25 अप्रैल को वाराणसी के नाटीइमली में एक जनसभा आयोजित की गई थी. इसमें ओवैसी और अपना दल कमेरावादी के नेताओं ने मंच साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य पार्टियों पर जमकर हमला बोला था. भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शशांक शेखर त्रिपाठी ने इस संदर्भ में शिकायत करते हुए कहा था कि जनसभा में ओवैसी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी सिर्फ मुसलमान से नफरत किए जाने की है. हमारे लोगों को जेल में जहर देकर मारा जा रहा है. मोदी मुसलमान को घुसपैठिया बोलते हैं.

शशांक शेखर का कहना था कि पीएम मोदी ने ऐसी बातें कभी नहीं कही. यह मुस्लिम मतों को बरगलाने और बदलने के लिए किया गया कुचक्र है. ओवैसी ने पीएम के भाषण को गलत तरीके से पेश किया. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी. शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के डिप्टी कलेक्टर नीरज प्रसाद ने बताया कि ओवैसी के भाषण का वीडियो आदि देखने के बाद दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया गया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
मोदी बोले-करप्शन से लूटे गए ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए: हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए, ये भी लौटाए जा सकते हैं | केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे: कल तिहाड़ से निकलने के बाद जनता और भगवान का धन्यवाद किया था, 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे | अवैध किडनी ट्रांसप्लांट केस में फोर्टिस का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार: सर्जरी के बाद करता था मरीजों की देखरेख, दलालों से पूछताछ में मिले सबूत | 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में |