2024 में डिजिटल मीडिया रेवेन्यू के मामले में छोड़ देगा टेलीविजन को पीछे, फिक्की की रिपोर्ट में खुलासा

Digital Media: साल 2024 में डिजिटल मीडिया रेवेन्यू के मामले में टेलीविजन को पीछे छोड़ देगा. बिजनेस चैंबर फिक्की की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में अनुमान है कि डिजिटल मीडिया का रेवेन्यू बढ़कर 751 अरब रुपये रह सकता है जबकि टेलीविजन का रेवेन्यू 718 अरब रुपये रहने का अनुमान है. 

डिजिटल मीडिया दिखा रहा तेज ग्रोथ 

फिक्की - ईवाई की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में देश के मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर ने जोरदार ग्रोथ दिखाया है और ये 8.1 फीसदी के ग्रोथ (173 अरब रुपये) के साथ 2.32 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. रिपोर्ट में ये अनुमान जताया गया है कि 2024 में ये इसे पार कर सकता है इस वर्ष 10 फीसदी के ग्रोथ रेट के साथ कुल रेवेन्यू 2.55 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है.

2026 तक 3 लाख करोड़ रेवेन्यू का अनुमान 

रिपोर्ट के मुताबिक 2023 से 2026 के बीच टेलीविजन का रेवेन्यू 3.2 फीसदी से बढ़ेगा वहीं डिजिटल मीडिया का रेवेन्यू डबल डिजीट ग्रोथ दिखाएगा और इसके 13.5 फीसदी के दर से बढ़ने का अनुमान है. 2026 तक मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर का रेवेन्यू 3.08 लाख करोड़ रुपये को भी पार कर जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना महामारी के दौर के पूर्व काल से ये सेक्टर 21 फीसदी का ग्रोथ दिखा चुका है लेकिन टेलीविजन, प्रिंट और रेडियो 2019 के लेवल से भी पीछे चल रहा है. 

टेलीविजन पर घटा विज्ञापन 

रिपोर्ट के मुताबिक टेलीविजन को छोड़कर 2023 में मीडिया और एंटरटेनमेंट के सभी सेगमेंट्स ने ग्रोथ दिखाया है. 2023 में 172 अरब रुपये रेवेन्यू बढ़ा है हालांकि ये 2022 के 371 अरब रुपये के मुकाबले आधा हो रहा है. विज्ञापन में कमी के चलते रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली है. जबकि डिजिटल और ऑनलाइन गेमिंग जैसी न्यू मिडिया ने 2023 में 122 अरब रुपये का रेवेन्यू रहा है. 2019 में मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में न्यू मिडिया की हिस्सेदारी 20 फीसदी थी जो 2023 में बढ़कर 38 फीसदी हो गई है. 

डिजिटल विज्ञापन में बढ़ोतरी 

रिपोर्ट के मुताबिक सभी सेगमेंट में टेलीविजन के ग्रोथ रेट में 2022 के मुकाबले 2023 में 2 फीसदी का नेगेटिव ग्रोथ देखने को मिला है. टेलीविजन विज्ञापन में 6.5 फीसदी की कमी आई है क्योंकि गेमिंग और डी2सी ब्रांड ने विज्ञापन खर्च कम कर दिया है. जबकि डिजिटल विज्ञापन में 15 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला है. डिजिटल सब्सक्रिप्शन के रेवेन्यू में 9 फीसदी का उछाल आया है और ये 78 अरब रुपये पर जा पहुंचा है. रिपोर्ट के मुताबिक दो साल लगातार डबल डिजिट में ग्रोथ दिखाने के बाद देश के नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ गई है और ये केवल 9 फीसदी से दर से बढ़ा है जिसका असर विज्ञापन से होने वाले रेवेन्यू पर पड़ा है. 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
मोदी बोले-करप्शन से लूटे गए ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए: हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए, ये भी लौटाए जा सकते हैं | केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे: कल तिहाड़ से निकलने के बाद जनता और भगवान का धन्यवाद किया था, 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे | अवैध किडनी ट्रांसप्लांट केस में फोर्टिस का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार: सर्जरी के बाद करता था मरीजों की देखरेख, दलालों से पूछताछ में मिले सबूत | 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में |