जयपुर कमिश्नर को कंधे पर उठाकर नाचे पुलिसकर्मी:अलवर में एसपी ने जमकर किया डांस, IPS से सिपाही तक सभी ने साथ मनाया त्योहार

राजस्थान में आज पुलिसवालों ने होली मनाई। पुलिस के मुखिया के साथ सिपाही भी होली मनाते दिखे। जयपुर के चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को पुलिसवालों ने कंधे पर उठाकर डांस किया। वहीं, अलवर में धुलेंडी की शाम को पुलिस लाइन में रंग गुलाल लगाकर होली मनाई गई। इसमें अलवर एसपी ने भी डांस किया।

बता दें कि जयपुर में आज सुबह 9 बजे से होली खेली गई। इस दौरान जयपुर कमिश्नरेट में चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में डीजीपी राजस्थान यूआर साहू, जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, सहित सभी जिलों के डीसीपी मौजूद रहे। बीजू जॉर्ज जोसफ को पुलिस कर्मियों ने कंधे पर उठाकर डांस कराया।

होली कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने भी डांस किया।

होली कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने भी डांस किया।

जयपुर के चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में 650 से ज्यादा महिला, पुरुष पुलिस वालों ने एक साथ होली का जश्न मनाया। इस दौरान आईपीएस से लेकर सिपाही तक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

जयपुर पुलिस लाइन में सभी ने डीजे पर जमकर किया डांस।

जयपुर पुलिस लाइन में सभी ने डीजे पर जमकर किया डांस।

हार्ड ड्यूटी होने के कारण पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली नहीं खेल पाते

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- धुलंडी के अगले दिन पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली खेलते हैं। होली और धुलंडी के दिन हार्ड ड्यूटी होने के कारण पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली नहीं खेलते। अगले दिन पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले और कमिश्नरेट में होली का त्योहार पुलिसकर्मी अपने पुलिस मुखिया और पुलिस परिवार के साथ मनाते हैं। इसी क्रम में पुलिस लाइन चांदपोल में विशेष कार्यक्रम आज रखा गया।

पुलिसवालों ने परिवार के साथ मनाई होली।

पुलिसवालों ने परिवार के साथ मनाई होली।

डीजीपी यूआर साहू ने बताया- होली और दीपावली पर पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाती है। इस कारण परिवार के साथ होली नहीं खेल पाते। इसलिए अगले दिन पुलिस की होली का आयोजन किया जाता है। हर जिला पुलिस लाइन में यह आयोजन होता है। इसमें जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में होली मनाई जाती है।

आईपीएस से लेकर सिपाही जयपुर पुलिस लाइन में जुटे।

आईपीएस से लेकर सिपाही जयपुर पुलिस लाइन में जुटे।

अलवर एसपी आनंद शर्मा ने किया डांस।

अलवर एसपी आनंद शर्मा ने किया डांस।

अलवर में धुलंडी की शाम को हुआ आयोजन

अलवर पुलिस लाइन में सोमवार शाम को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें रंग गुलाल लगाकर धुलंडी मनाई। इस दौरान पुलिस एसपी आनंद शर्मा ने जमकर डांस किया। उनके साथ कई थानों के थानाधिकारी भी नाचते रहे।

डीसीपी नार्थ राशि डोगरा, एटीसीपी रानू, बजरंग सिंह, एसीपी हरिशंकर,भोपाल सिंह, शिव रतन, अनूप, हेमंत और बाकी सभी एसएचओ नॉर्थ डीसीपी कार्यालय के बाहर होली बनाते हुए।

डीसीपी नार्थ राशि डोगरा, एटीसीपी रानू, बजरंग सिंह, एसीपी हरिशंकर,भोपाल सिंह, शिव रतन, अनूप, हेमंत और बाकी सभी एसएचओ नॉर्थ डीसीपी कार्यालय के बाहर होली बनाते हुए।

हरमाड़ा थाने में मनाई गई होली।

हरमाड़ा थाने में मनाई गई होली।

कोटा में पीली लूगड़ी गाने पर पुलिसवालों ने जमकर किया डांस।

कोटा में पीली लूगड़ी गाने पर पुलिसवालों ने जमकर किया डांस।

कोटा में पीली लुगड़ी पर झूमे पुलिसकर्मी

कोटा पुलिस लाइन में भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। डीजे, बैंड की धुनों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया। शहर पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान कोटा शहर पुलिस एसपी अमृता दुहान पुलिसकर्मियों के बीच में पहुंची। इस दौरान पुलिसवालों ने पीली लूगड़ी गाने पर जमकर डांस किया।

जयपुर कमिश्नरेट में गुलाल के साथ होली मनाई गई।

जयपुर कमिश्नरेट में गुलाल के साथ होली मनाई गई।

पुलिसवालों ने बॉलीवुड और राजस्थानी गानों पर जमकर डांस किया।

पुलिसवालों ने बॉलीवुड और राजस्थानी गानों पर जमकर डांस किया।

पाली में पुलिसवाले डीजे की धुनों पर जमकर नाचे

पाली में पुलिसकर्मियों के साथ एसपी चूनाराम जाट सहित अन्य अधिकारियों ने होली मनाई। इस दौरान एसपी भी डांस करते दिखे। पुलिस लाइन परिसर में होली का जश्न मनाया गया। पुलिसकर्मियों के साथ होली में कलेक्टर और एसडीएम भी शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

पाली पुलिस लाइन के होली कार्यक्रम में एसपी चुनाराम डांस करते हुए।

पाली पुलिस लाइन के होली कार्यक्रम में एसपी चुनाराम डांस करते हुए।

जयपुर कमिश्नर को कंधे पर उठाकर नाचे पुलिसकर्मी:अलवर में एसपी ने जमकर किया डांस, IPS से सिपाही तक सभी ने साथ मनाया त्योहार

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर के 35 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल | 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग: बंगाल में TMC कार्यकर्ता की हत्या, बिहार में पोलिंग एजेंट की मौत, सुबह 11 बजे तक 24.87% वोटिंग | पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे: मुजफ्फरपुर में मोदी ने पूछा- डरपोक पीएम देश चला सकता है क्या | CBSE ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया, 87.98% स्टूडेंट पास हुए | मोदी बोले-करप्शन से लूटे गए ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए: हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए, ये भी लौटाए जा सकते हैं | केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे: कल तिहाड़ से निकलने के बाद जनता और भगवान का धन्यवाद किया था, 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे | अवैध किडनी ट्रांसप्लांट केस में फोर्टिस का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार: सर्जरी के बाद करता था मरीजों की देखरेख, दलालों से पूछताछ में मिले सबूत | 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी |