हिन्दुस्तान पत्रिका/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट
=================================================
जयपुर. पिंकसिटी पहुंचे प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक ली। जिसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राजस्थान सरकार को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता और कर्जमाफी के मुद्दों पर फेल करार दिया। जिसके साथ उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देने के मामले पर ठप पड़ी है।
35 दिन हो गए कर्जा माफ नहीं हुआ- जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अब सत्ता में हैं। जिन्होंने 1 माह में राजस्थान को निराश किया। कर्जमाफी का वादा किया था। 10 दिन गिनाए थे। 34 दिन हो गए कहीं कर्जा माफ नहीं हुआ। सिर्फ घोषणा पत्र जैसा आदेश निकला जिसका कही न सर न पैर। क्योंकि जो माफी की कंडीशन डाल रहे हैं। उसकी कमिटी नियुक्त की है। पहले सब कर्जा माफ करेंगे कहा था। उससे पूरी सरकार मुकर गई है। ये कांग्रेस का पहले फेल्योर है। दूसरा बेरोजगारी भत्ता का तो कहीं नाम ही नहीं है। 3500 रुपए महीने के देने वाले हैं। कब तैयार करेंगे। कब से देंगे। कैसे देंगे। इसकी कोई तैयारी नहीं है। ये चुनाव के झुनझुने थे। ये साफ हो गया है।
केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया सवर्ण आरक्षण का। जिसके तहत केंद्रीय संस्थानों में प्रवेश के लिए इस वर्ष से 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। जिसके आदेश हम दे चुके हैं। जिसके साथ सभी राज्यों को कहा है कि वो घोषणा करे उत्तरप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों ने गरीबी के आधार पर 10 फीसदी आरक्षण पर कैसे अमल करेंगे इसकी घोषणा की है। लेकिन राजस्थान सरकार ठप पड़ी है। इसलिए इन तीनों मुद्दों रोजगार, बेरोजगारी भत्ता और कर्जमाफी पर कांग्रेस सरकार फेल हो गई है।
अब लोकसभा के चुनाव हैं। स्थानीय लेवल पर विधानसभा और लोकसभा में लोग अलग-अलग तरह से वोट करते हैं। इस बार भी पूरा देश तीन प्रश्नों पर वोट करेगा। विकास का राज चाहिए या भ्रष्टाचार और लूट करने वाला राज चाहिए। मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर सरकार चाहिए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.