जयपुर. गुजरात विधानसभा चुनाव में राजस्थान बीजेपी गुजरात के मारवाड़ी वोटर्स एकजुट करने की तैयारी में है। गुजरात में अच्छी संख्या में राजस्थानी वोटर्स हैं। ऐसे में अगले चुनाव में बीजेपी के पक्ष में उनका वोट डलवाने का जिम्मा राजस्थान बीजेपी को सौंपा गया है। इसके अलावा प्रचार के लिए राजस्थान से कई प्रमुख नेता स्टार प्रचारकों के रूप में भी गुजरात जाएंगे। वहीं गुजरात के 9 जिलों की 43 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी राजस्थान ने खास रणनीति बनाई है। इन सीटों के लिए राजस्थान के पूर्व मंत्री और राजस्थान बीजेपी में प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा को संयोजक बनाया गया है। गुजरात की इन 43 सीटों के लिए राजस्थान से नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें प्रवासी संयोजक का नाम दिया गया है। हर सीट पर 2-2 और उसके बाद हर जिले में भी 2-2 प्रभावरी लगाए हैं। इसके अलावा इन सभी के ऊपर प्रदेश स्तर के तीन नेताओं को प्रभारी बनाया गया। इसकी पूरी जिम्मेदारी सुशील कटारा निभा रहे हैं। गुजरात चुनाव में राजस्थानी वोटर को लुभाने के लिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारी दक्षिणी राजस्थान के जिलों के नेताओं को दी गई है। इनमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, बांसवाड़ा, पाली, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर जिलों से नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। राजस्थान के बॉर्डर जिलों से होने और गुजराती प्रभाव क्षेत्र में होने के चलते चुनाव काे लेकर इन जिलों के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इसे लेकर संयोजक सुशील कटारा ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में राजस्थानी प्रवासी संयोजक लगाने का मकसद गुजरात में बीजेपी की सरकार बनाने में मदद करना है। हमें 43 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है। हमने प्रवासी संयोजक लगाए हैं जो गुजरात में भाजपा के पक्ष में माहौल को समझने और उसे वोट में कन्वर्ट करने का काम करेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.