कोटा. नयापुरा थाने में युवक द्वारा खुद को आग लगाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पार्षद हरिओम सुमन समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस, कांग्रेस पार्षद हरिओम सुमन व हितेश शर्मा व अमित खिल्लीवाल को पूछताछ के लिए नयापुरा थाने लाई है। इधर पार्षद की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्षद श्याम मीणा, यूनिस अली व लेखराज की अगुवाई में वार्ड की महिलाएं व समर्थक इकठ्ठे होकर एसपी ऑफिस कार्यालय के बाहर पहुंचे। और कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। समर्थकों को कहना था कि हरिओम सुमन बेगुनाह है। इस मामले में राजनैतिक दबाव में कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। घायल राधेश्याम की बेटी 9 वीं कक्षा में पढ़ती है। उसने स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा था। जिसमें डाक्यूमेंट्स लगाने थे। डाक्यूमेंट्स ले जाने के बाद भी स्कूल वाले जमा नहीं कर रहे थे। क्योंकि उसके पास आठवीं की मार्कशीट नहीं थी। इसी सिलसिले में बात करने राधेश्याम स्कूल गया था। राधेश्याम जाकर कहा था कि अभी आठवीं की मार्कशीट नहीं आई है। रोल नम्बर बता दें ऑनलाइन निकलवा लूंगा। इसी बात को लेकर टीचर व राधेश्याम के बीच थोड़ी बहस हुई थी। हालांकि की कुछ देर बाद आपसी सहमति से मामला शांत हो गया था। जिसके बाद राधेश्याम ने वार्ड के व्हाट्सएप ग्रुप पर कमेंट डाला। ओर स्थानीय पार्षद हरिओम सुमन के बारें में कमेंट पोस्ट किया था। इसके बाद विवाद बड़ा। दोनों के बीच झगड़ा हुआ। मामला थाने तक पहुंचा। रशिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होने से राधेश्याम तनाव में आ गया। उसने गुरुवार रात 8 बजे थाने में जाकर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। और आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग बुझाई ओर उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां से उसे जयपुर रैफर किया गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.