श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर सरकारी स्कूल में गांधी का भजन गाते हुए बच्चों का वीडियो शेयर कर अधिकारियों पर केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से सोमवार को शेयर किया गया वीडियो श्रीनगर से लगभग 70KM दूर कुलगाम जिले के एक सरकारी स्कूल का है। इसमें पहले स्कूल का बोर्ड दिखाई देता है। इसके बाद क्लास में बैठे स्टूडेंट नजर आते हैं, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गा रहे हैं। क्लास में कई छात्राएं भी दिखाई दे रही हैं, जिन्होंने हिजाब पहन रखा है। वहीं, टीचर भी मौजूद हैं। महबूबा ने वीडियो से कैप्शन में लिखा- धार्मिक विद्वानों को जेल में डालना, जामा मस्जिद को बंद करना और यहां स्कूली बच्चों को हिंदू भजन गाने के लिए निर्देशित करना कश्मीर में भारत सरकार के असली हिंदुत्व एजेंडे को उजागर करता है। उनके आदेशों को नकारना PSA और UAPA को बुलावा देना होगा। यह वह कीमत है जो हम इस बदलते जम्मू-कश्मीर के लिए चुका रहे हैं। महबूबा ने पूछा कि ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी' का क्या हुआ। उसमें तो किसी मजहब का जिक्र नहीं है। हम भजन की इज्जत करते हैं, लेकिन मुसलिम बच्चों से भजन गवा कर सरकार क्या करना चाहती है। उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा- पाखंड की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि भाजपा खुद मंदिर, दरगाह या गुरुद्वारे में पगड़ी बांधने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। ये लोग तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक कि वे अपने एजेंडे को लागू करके हमारी सभी धार्मिक और सूफी परंपराओं को अपने कंट्रोल में नहीं कर लेते।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.