‘यूपी में का बा’ गाने से फेमस हुई लोकगायिका नेहा सिंह राठौर मुश्किलों में फंस गई हैं. सिंगर पर भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. दरअसल, नेहा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें एक मीम का इस्तेमाल किया गया, जो सीधी कांड से मिलता-जुलता दिखाई दिया. देखते ही देखते उनका पोस्ट वायरल हो गया. नेहा राठौर पर आरएसएस और आदिवासियों के बीच दुश्मनी पैदा करने का आरोप लगाया गया है. अब केस दर्ज होने के बाद लोकगायिका की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए नेहा ने अपनी बात रखी है.
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट बताते हैं, कुछ सपाई और कुछ आम आदमी पार्टी का एजेंट बताते हैं. बिहार में भी ऐसी ही अफवाह है. सच सभी जानते हैं. मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं. हर राज्य में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं.विपक्ष की यही पार्टियां जब सत्ता में आ जाएंगी तो यही मुझे अपने विपक्ष के साथ खड़ा पाएंगी. केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं. सरकारें बदल जाएंगी, पर मैं विपक्ष में ही रहूंगी. एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए. यही उसका धर्म है. मैं अपने धर्म के साथ हूं. मैं लोकतंत्र के साथ हूं.
सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने अपने फेमस गाने ‘यूपी में का बा’ की तरह जल्द ‘एमपी में का बा’ लाने की बात कही. पोस्ट को उन्होंने एक मीम से कनेक्ट करते हुए शेयर किया. इसें एक शख्स आरएसएस का ड्रेस पहले नजर आ रहा था. सीधी कांड की ही तरह वह एक दूसरे व्यक्त पर पेशान करता दिखाई दिया. इतना ही नहीं इस पोस्ट में सीधी केस के आरोपी प्रवेश शुक्ता का हैशटैग का भी इस्तेमाल किया गा था. 6 जुलाई को यह पोस्ट शेयर किया गया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस पोस्ट यूजर्स के कई कमेंट भी आने शुरू हो गए.
इसके बाद भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता ने आरएसएस और आदिवासियों समाज के बीच दुश्मनी पैदा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच करने की बात कह रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.