जयपुर। मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीएम गहलोत ने लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में मई एवं जून माह की पेंशन के रूप में 1,005 करोड़ से अधिक की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरित की. इस दौरान सीएम गहलोत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में प्रतिवर्ष 15 फीसदी बढ़ोतरी होगी. इस अवसर पर सामाजिक न्याय मंत्री टिकाराम जूली, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे.
आपको बता दें प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम से जुड़ें. इस दौरान सीएम गहलोत ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, वे डबल इंजन की बात करते हैं, लेकिन उनका एक इंजन यहां फेल हो गया है. हम सिंगल इंजन सरकार होते हुए भी वह काम कर रहे हैं, जो डबल इंजन की सरकारें नहीं कर पा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि, हम वो काम कर रहे हैं जो डबल इंजन की सरकार नहीं कर पा रही है, जनप्रतिनिधियों ने जो मुझे मांगा वो मैंने उन्हें दिया है. मैंने कहा था की तुम मांगते-मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा. आगे कहा कि, डबल इंजन वाली सरकारें फेल हो रही हैं, लेकिन हमारी सरकार सफल है.
लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में बुजुर्गों के सम्मान पर बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, पेंशन बुजुर्गों का सम्मान हैपेंशन को हमनें इतना आसान बना दिया कि अब 1 करोड़ लोग लाभ ले रहे हैं. पहले इसी पेंशन का लाभ केवल 20 लाख लोगों को मिल रहा था. पेंशन से घर के बुजुर्गों का सम्मान और पूछ बढ़ गई है, क्योंकि अब वो सरकार के आदमी हो गए हैं, कुछ गड़बड़ हुई तो सरकार खड़ी है. उनके पीछे आज जो भी फैसले हम कर रहे हैं वो लोगों के हितों को ध्यान में रखकर हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि 2030 तक राजस्थान भी विकसित राज्यों की श्रेणी में आ जाए.
उल्लेखनीय है कि 24 अप्रेल से प्रारंभ हुए महंगाई राहत कैंपों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 50 लाख से अधिक लाभार्थियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राज्य में 7 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत वृद्धजन, एकल नारी, विशेष योग्यजन तथा लघु एवं सीमान्त किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है. वर्तमान में 93.50 लाख व्यक्तियों को इसका लाभ मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 75 वर्ष तक की आयु के लाभार्थियों को देय न्यूनतम पेंशन राशि बढा कर 1000 रूपये प्रतिमाह करने की घोषणा की थी. इस घोषणा का लाभ इस दायरे में आने वाले लगभग 67 लाख पेंशनर्स को मिलेगा एवं राज्य सरकार इस पर 2,222 करोड़ रूपये अतिरिक्त प्रतिवर्ष वहन करेगी.
गौरतलब है कि, प्रदेश में जनवरी 2019 से अब तक 35.62 लाख नए पेंशनर्स को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जोड़ा गया है. दिसम्बर 2018 में 57.88 लाख लोगों को ही इसका लाभ मिल रहा था. इसी प्रकार 2 अक्टूबर 2021 से बिना मानवीय हस्तक्षेप के स्वतः पेंशन स्वीकृति प्रक्रिया द्वारा अब तक लगभग 13 लाख 13 हजार नए व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृति जारी की गई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.