स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दौसा जिले में विश्व जनसंख्या दिवस व परिवार विकास मेलों का आयोजन मंगलवार को किया गया। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम ब्लॉकों में और जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमनाथ सर्किल के पास स्थित रावत पैलेस में जिला कलेक्टर कमर चौधरी और सभापति ममता चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जनसंख्या स्थायित्व व स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक करने और गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं सुलभ करवाने में योगदान देने वाले 17 उत्कृष्ट संस्थानों, एमओआईसी, एएनएम और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिसमे वर्ष 2022-23 में परिवार कल्याण एवं आरसीएच कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए पंचायत समिति दौसा को दो लाख रूपए व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिला अस्पताल लालसोट के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संजय पामेचा, सीएचसी राहूवास के एमओआईसी डॉ. पवन गुप्ता, पीएचसी नांगल बैरसी की एमओआईसी डॉ .नीलम मीना, जीरोता खुर्द एएनएम मंजू देवी प्रजापत, कोलवा एएनएम सरोज बैरवा, गांगल्यावास एएनएम मैना मीना, सलेमपुर थाना एएनएम सुनीता शर्मा, मरियाडा एएनएम कामना पोसवाल और मलवास एएनएम मथुरी देवी को पचास-पचास हजार रूपए और प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जबकि बीसीएमओ दौसा डॉ. कुलदीप मीना, बीसीएमओ बांदीकुई डा.ॅ कपिल देव मीना, बीपीएम दौसा राजेन्द्र जांगिड, बीपीएम बांदीकुई लोकेश खंडेलवाल, आंगनबाडी केन्द्र संख्या 3 सिकराय की कार्यकर्ता फूल बाई बैरवा, महुवा सेक्टर 1 की आंगनबाडी कार्यकर्ता विमला पहाडिया और सिंगवाडा 2 की आंगनबाडी कार्यकर्ता कविता शर्मा को प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने विश्व जनसंख्या दिवस पर बताया कि जनसंख्या वृद्धि हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है इसी को नियंत्रण करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और उसी में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हीं को सम्मानित किया गया है। ताकि वह और पूरी तरह मोटिवेशन हो और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक कर सके। ताकि जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पा सके। परिवार कल्याण कार्यक्रम की योजनाओ को आमजन तक पहुंचे और लक्ष्य प्राप्त कर सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.