धौलपुर शहर में गुलाब बाग चौराहे से कुछ दूर पैलेस रोड पर कई दिनों से खुला पड़ा एक गड्ढा अब लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। जिसमें आये दिन कोई न कोई आवारा पशु गिर जाता है। यही नहीं रात्रि के अंधेरे और अधिक बारिश होने पर यह गड्ढा बिल्कुल दिखाई नहीं देता है। जिससे कोई न कोई अनायास ही चला जाता है।
पैलेस के गेट नम्बर 2 के सामने स्थित इस गढ्ढे में मंगलवार सुबह एक गाय अचानक से उस गहरे गढ्ढे में चली गई, जिसका किसी को पता नहीं चला। वहां से गुजर रहे एक हाइड्रा संचालक बॉबी बघेला ने जब गढ्ढे में गाय को देखा तो उसने अपने साथी की मदद और हाइड्रा से काफी मशक्कत के बाद गाय को गढ्ढे से बाहर निकाला। सम्बंधित विभाग को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। शहर में और कई जगह ऐसे गढ्ढे खुदे पड़े हैं, लेकिन इनको दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है। जो लोगों के लिए बारिश के दिनों में परेशानी का सबब बनेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.