हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक कार नदी में गिरी है और घटना में चार लोग लापता है. फिलहाल, सतलुज नदी का बहाव काफी तेज है और इस वजह से लापता लोगों की तलाश शुरू नहीं हो पाई है. घटना बीती रात की है.
जानकारी के अनुसार, शिमला से 100 किमी दूर रामपुर की यह घटना है. मंगलवार रात को ऑल्टो कार में चार लोग सवार थे. ये लोग इलाज के लिए रामपुर आ रहे थे. इस दौरान रामपुर उपमंडल के नोगली पास देर रात नौ बजे हाईवे धंस गया और कार सतलुज नदी में समा गई. कार सवार लोग पंचायत खडाहन लाहड़ु, ननखड़ी शिमला के बताए जा रहे है. कार में एक वृद्ध महिला को इलाज के लिए रामपुर लाया जा रहा था. इस बीच नोगली के पास एनएच-05 धंसने के कारण कार सीधे सतलुज नदी में गिर गई. बुधवार सुबह 10 बजे तक लापता लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया था. सतलुज नदी का प्रवाह तेज होने के कारण भी रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी है.
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लापता हुए व्यक्ति मेहर सिंह (37) पुत्र ईश्वर दास, राजीव (33), शीतला (29) पत्नी मेहर दास और एक महिला अन्य महिला भी लापता हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.