हरियाणा के सोनीपत की सीआईए टू पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सीआईए टू पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी को 13 साल बाद फिर गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. आरोपी राजेश गांव कुराड़ का रहने वाला है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, गांव पुराण निवासी राजेश ने रोहतक में दंपति को मामूली कहासुनी के बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और सुनारिया जेल में सजा काट रहा था. 2018 में वह पैरोल पर बाहर आया था और फरार हो गया था, जिसके बाद आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. आरोपी राजेश ने बीती 9 अप्रैल को गांव कुराड़ में ही अपने सगे भतीजे सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के पीछे का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. आरोपी को सीआईए टू पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि अन्य मामलों और साथियों का पता लग सके.
डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि सीआईए टू पुलिस ने गांव कुराड़ निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है. जो डबल मर्डर के मामले में पैरोल पर था और पैरोल जंपर हो चुका था, आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. आरोपी ने सन 2010 में दंपत्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था।जिसके बाद 2018 में यह पैरोल पर बाहर आया था और वापिस नहीं गया था. आरोपी राजेश ने ही अपने सगे भतीजे को बीती 9 अप्रैल को गांव कुराड़ में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके पीछे जमीनी विवाद वजय बताई जा रही है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है, ताकि आरोपी से हथियार को बरामद किए जा सके.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.