दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां रविवार दोपहर धूम्रपान को लेकर हुए विवाद के बाद 38 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर कैंची से कम से कम नौ बार वार कर घायल कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के सीने पर चाकुओं से वार किए जाने के चार निशान थे. आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने कहा कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे वसंत कुंज के किशनगढ़ गांव निवासी पीड़ित अभय कुमार बाल कटवाने के लिए पास के एक सैलून में गया था. अभय बाल कटवा रहा था कि तभी संदिग्ध मोहित महलावत उर्फ मनु (22) आ गया. मनु, जिसके पिता सैलून के मालिक हैं, शराब के नशे में था और दुकान के अंदर सिगरेट पीने लगा.
डीसीपी मनोज ने कहा ‘यह कहते हुए कि उन्हें सिगरेट के धुएं से एलर्जी है, अभय ने मनु को बाहर सिगरेट पीने के लिए कहा. सैलून मालिक का बेटा होने के नाते वह नाराज हो गया. उनके बीच कहासुनी हो गई जिस दौरान मनु ने दुकान से कैंची उठा ली और अभय पर हमला कर दिया. अभय के शरीर पर नौ जगहों पर चोटें आई हैं, जिनमें से चार सीने में लगी हैं.’
पुलिस ने बताया कि हमलावर घटना के बाद दुकान से चला गया. मारपीट के दौरान सैलून के तीन कर्मचारी मौजूद थे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई और घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की एक टीम ने अस्पताल का दौरा किया और अभय का बयान दर्ज किया. तदनुसार, किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया.
डीसीपी ने कहा ‘हमने मोहित महलावत उर्फ मनु को रविवार को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया. आगे की जांच जारी है. पीड़ित की हालत फिलहाल स्थिर है.’ पुलिस ने बताया कि अभय एक निजी कंपनी में काम करता है जबकि मनु बेरोजगार है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.