माता-पिता अपने बच्चों के लिए हर वो संभव प्रयास करते हैं जिससे वो अपने बच्चों की ज़िंदगी को ज्यादा से ज्यादा आसान हो. एक छोटे से खिलौने से लेकर हर सुख-सुविधा तक. बच्चों की ज़रुरतों के लिए न जाने कितनी ही बार माता-पिता अपनी ज़रुरतों का गला घोंट देते हैं. बच्चों की सुख-सुविधा तक तो ये सब ठीक है लेकिन अपने बच्चे के गुनाह को छिपाने के लिए कानून को हाथ में लेना कतई ठीक नहीं है. अपने बच्चे के प्यार में अंधे एक पिता ने कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. मामला सोनीपत का है जहां एक बाप ने अपने बच्चे को सज़ा से बचाने के लिए झूठा सर्टिफिकेट बनवा डाला.
माता-कभी-कभी बच्चे के गुनाह ढंकने के लिए खुद गुनाह कर बैठते हैं. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सोनीपत में एक पिता ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर अपने बालिक बेटे को नाबालिग बना दिया.जानकारी के मुताबिक युवक पर पानीपत में मुकदमा दर्ज है. जिसमें नाबालिग दिखाकर लाभ लेने का प्रयास किया गया है. बताया जा रहा है कि पानीपत निवासी आनंद के पुत्र अंकित पर पानीपत में दो मुकदमें दर्ज हैं. इन्हीं मुकदमों में नाबालिग दिखाने के लिए सोनीपत में स्थित ज्योति पब्लिक स्कूल से फर्ज़ी सर्टिफिकेट बनवाया गया था. जिसे पानीपत कोर्ट में लगाकर फायदा लेने का प्रयास किया गया था.
पानीपत निवासी आनंद के पुत्र अंकित पर पानीपत में दो मुकदमें दर्ज हैं. जिसमें से एक मुकदमा चोरी और एक मारपीट का है. अंकित पर आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 506 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें करीब 7 साल की सज़ा का प्रावधान है. जब इस मामले का पानीपत पुलिस द्वारा जांच की गई तो यह जन्म प्रमाण पत्र फर्जी मिला .अब सोनीपत पुलिस को इस मामले की जांच सौंपी गई है. पुलिस ने पिता-पुत्र पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी कर्मजीत का कहना है कि फर्जी प्रमाण-पत्र का मामला थाने में दर्ज हुआ है. पानीपत में दर्ज मुकदमे में आरोपी युवक को नाबालिग दिखाकर फायदा लेने का का प्रयास किया गया है. जहां से सर्टिफिकेट बनवाया गया है वह स्कूल सोनीपत में है. पानीपत पुलिस ने शिकायत भेजी है उसी आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.