बून्दी जेल कार्मिकों के अनशन कालीन धरना प्रदर्शन का छठा दिन जारी! धरना प्रदर्शन ड्यूटी के दौरान अट्ठारह जेल कर्मियों की तबीयत खराब होने पर सामान्य चिकित्सालय बूंदी में कराया भर्ती! बीमार भर्ती जेल कर्मियों का कहना है कि जब तक राज्य सरकार द्वारा हमारी नियोचित मांग को नहीं मानेंगे तब तक मरते दम तक अहिंसा पूरक आंदोलन जारी रहेगा! चाहे किसान आंदोलन की तरह है पूरे साल भर हमें आंदोलन करना पड़े! मगर हमें पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही हमारी मांगों को मानकर हमें पूर्ण रूप से संतुष्ट करेंगे! अभी तो आंदोलन का अनशन कालीन छठवां दिन जारी रहा मगर राज्य सरकार की तरफ से कोई किसी प्रकार से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला! संपूर्ण राजस्थान में मुख्यमंत्री की वादाखिलाफी के खिलाफ वेतन विसंगति दूर करने, राज्य सरकार द्वारा जेल कर्मियों के साथ पूर्व में 2017 में एवं 18 जनवरी 2023 में किये गए समझौते की पालना नही होने के कारण रोष स्वरूप दिनाँक 21.06.2023 से अन्न का त्याग कर भूख हड़ताल पर रहते हुए अनिश्चितकालीन मेस बहिष्कार कर बाजू पर काली पट्टी बांधकर ड्यूटी को अंजाम दिया जा रहा है। जो आज दिनाँक 24 06.2023 को भी जारी है। बाद ड्यूटी (ऑफ ड्यूटी स्टाफ) जेल कार्मिकों द्वारा प्रदेश की समस्त केंद्रीय कारागार परिसरों/जिला कारागार परिसरों/उप कारागार परिसरों सहित प्रदेश के सभी जिला कारागृह पर जेल कर्मियों द्वारा टेंट लगाकर विरोध जताया जा रहा है। मेष बहिष्कार कर अनशन कालीन धरने के दौरान जेलर अजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, जीत राम, निरंजन शर्मा, अशोक, सुमेर, गोविंद प्रताप, फोरनता,मांगी बाई,कपिल, हरि सिंह,गब्बर सिंह,अनीता, पार्वती, अशोक,गणेश,राधा, सत्यनारायण क़ी तबीयत खराब होने पर सामान्य चिकित्सालय बूंदी में भर्ती कराया गया!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.