उत्तर प्रदेश के बरेली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में तीन स्कूटी सवार युवक एक चलते हुए व्यक्ति को खींचकर घसीट रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और आरोपियों की तलाश में जुटी है. मगर किसी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत प्राप्त न होने पर थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज इस मामले में 307 के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर घसीटते हुए युवक की तलाश कर ली है और जानकारी जुटाई है कि आखिर क्या मामला था. घसीटते हुए युवक ने पुलिस को बताया कि युवकों से विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने स्कूटी से घसीटना शुरू कर दिया। फिलहाल, पुलिस स्कूटी सवार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
बारादरी क्षेत्र के संजय नगर होली चौराहे के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर 25 जुलाई को वायरल हुआ था. जिसमें स्कूटी सवार तीन युवक एक युवक को अपनी स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. पूरी घटना का वीडियो एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि दबंग युवक किस तरह बीच चौराहे एक युवक को अपनी स्कूटी में पीछे बांधकर खींचते हुए नजर आ रहे थे. पुलिस को स्कूटी सवार दबंगों का पीछे घसीटते हुए युवक की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शरू की तो संजयनगर क्षेत्र में स्कूटी से बांधकर युवक को खींचकर रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टॉउन चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने 3 युवकों के खिलाफ 307 के तहत मामला अपनी तरफ से दर्ज कराया.
बताया जा रहा है कि होली चौराहे के पास स्कूटी सवार तीन लड़के एक युवक को स्कूटी के पीछे बांधकर घसीट रहे थे. घटना का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद कई लोगों ने यह फुटेज बरेली पुलिस के अधिकारियों को ट्वीट किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. 307 की FIR दर्ज होने के बाद पुलिस को पता चला कि जिस युवक को खींच रहे हैं, उसका नाम बाबू पुत्र लालता प्रसाद है. बाबू से इन युवकों का विवाद हो गया था. जिसके बाद युवकों ने गाली गलौज करने लगी और फिर युवकों ने स्कूटी से पकड़ कर बाबू को घसीटना शुरू कर दिया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.