मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दौसा जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के 26 राजस्व गांवों को डामर सड़क से जोड़ने हेतु विलेज कनेक्टिविटी योजना के तहत 22.17 करोड़ की लागत से 48.15 किमी सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिला मुख्यालय से कार्यक्रम में कृषि विपणन एवं सम्पदा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री मुरारीलाल मीणा के साथ डीओआईटी केंद्र से अन्य अधिकारी जुड़े।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दौसा जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के 26 राजस्व गांवों को डामर सड़क से जोड़ने हेतु विलेज कनेक्टिविटी योजना के तहत 22.17 करोड़ की लागत से 48.15 किमी सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया गया, जिनमें दौसा विधानसभा क्षेत्र में 11.35 करोड़ की लागत से 22.7 किलोमीटर लंबी 12 सड़क, बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में 5.36 करोड़ की लागत से 14.25 किलोमीटर लंबी 8 सड़क, लालसोट विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख की लागत से 1 किलोमीटर लंबी 1 सड़क, महुवा विधानसभा क्षेत्र में 46 लाख की लागत से 1.20 किलोमीटर लंबी 1 सड़क, सिकराय विधानसभा क्षेत्र में 4.50 करोड़ की लागत से 9 किलोमीटर लंबी 4 सड़को का निर्माण कार्य होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कमर चौधरी, एसडीएम दौसा संजय गोरा, एसडीएम सैंथल नीतु करोल, पीडब्ल्यूडी एसई चंदन सिंह, एईएन डीआर मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी शामिल हुये।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.