दक्ष प्रजापति समाज विकास समिति द्वारा सोमवार को शहर के मुख्य बाजारों में होकर निकाली गई दक्ष महाराज की शोभायात्रा को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में कलश लेकर चल रही महिला समूहों के अलावा कई झांकियां एवं बैण्डवादक शामिल थे ।
शोभायात्रा के शुभारम्भ से पहले तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार प्रजापत समाज जैसे गरीब वर्गों के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये कृतसंकल्प है और कई योजनाऐं बनाकर लागू की हैं । उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार ने जो कला बोर्ड का गठन किया है उसे माटी कला बोर्ड के नाम में परिवर्तित करवाने का प्रयास किया जायेगा ताकि प्रजापति समाज को भी इस बोर्ड लाभ मिल सके। उन्होंने बताया के प्रजापति समाज के छात्रावास एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिये भूमि का आवंटन करा दिया है किन्तु समाज द्वारा आवंटित भूमि उपयुक्त नहीं माने जाने पर इसे दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करा दिया जायेगा। इस अवसर पर पार्षद सतीश सोगरवाल , डॉ. दयाचन्द पचौरी , दीनदयाल जाटव ,प्रजापत समाज के रामेश्वर दयाल, रामवीर सिंह, कुवरपाल, दिगम्बर, छुट्टन सिंह , मांगीलाल, मोतीलाल आदि मौजूद थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.