नंदी शाला निर्माण की मांग को लेकर फिर से आंदोलन की राह पर गोपाल गौ सेवा संस्थान

नंदी शाला निर्माण के लिए जिला कलेक्टर द्वारा गत दिनों देवपुरा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट करीब 28 बीघा भूमि नगर परिषद को आवंटित किए जाने के बाद नगर परिषद एवं जिला प्रशासन की उदासीनता पूर्ण नीति के चलते नंदी शाला निर्माण को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर जिले भर के गो भक्तों में रोष व्याप्त है। गोपाल गो सेवा संस्थान से जुड़े गो भक्तों ने सात दिवस के भीतर नंदी शाला निर्माण शुरू नहीं होने पर आगामी सोमवार 7 अगस्त से जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। नंदी शाला निर्माण की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे गोपाल गौ सेवा संस्थान के संस्थापक गौ भक्त गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि गौ भक्तों द्वारा कई वर्षों से शहर में गौशाला एवं नंदी शाला निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। शहर में विचरण करने वाले बेसहारा गोवंश के चलते कई सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। इन दुर्घटनाओं में कई लोग चोटिल हो चुके हैं तो कुछ की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में शहर का आमजन भी बेसहारा गोवंश से होने वाली असुविधाओं से मुक्ति दिलाने एवं नंदी शाला निर्माण कर शहर में विचरण कर रहे नर गोवंश (सांडों) को नंदी शाला में शिफ्ट करने की मांग कर रहा है। गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने गौ भक्तों की भावना एवं गोवंश की हो रही बेकद्री को मध्य नजर रखते हुए आमजन को हो रही असुविधा से मुक्ति दिलाने के लिए गत दिनों 4 जुलाई को नंदी शाला निर्माण के लिए बूंदी नगर परिषद को 28 बीघा भूमि आवंटित की थी। जिसका इंतकाल भी नगर परिषद के नाम खुल चुका है लेकिन फिर से नंदी शाला निर्माण का मामला प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ते नजर आ रहा है। जिसे लेकर गो भक्तों में रोष व्याप्त है। गोपाल गो सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, उपाध्यक्ष राम बाबू श्रृंगी, कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर, प्रवक्ता भवानी शंकर, चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव, अभिमांशु सिंह चौहान, आनंद सिंह सिसोदिया, लोकेश मीणा, भारती मीणा, दीक्षा शर्मा, मेघा शर्मा, दीपचंद मीणा, नरेंद्र मीणा, विक्रम बंजारा, मनोज  प्रजापत, मोहित जाजोरिया, विपिन मीणा, महेंद्र प्रजापत, सूरज गोचर, शुभम पाटीदार, अभिषेक गौतम, मधुसूदन यादव, हंसराज यादव, सोनू गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, अर्जुन मीणा, कान्हा गुर्जर, लटूर मेघवाल, जगदीश मेघवाल, सुरेश रेगर सहित जिलेभर के गौ भक्तों ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास आवंटित हुई भूमि पर तत्काल नंदी शाला निर्माण की मांग की है। 

गौ भक्त गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि गत दिनों बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने बयान जारी किया था कि यदि प्रशासन नगर परिषद को नंदी शाला के लिए जमीन आवंटित कर दें तो 7 दिवस के भीतर नंदी शाला निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। जमीन के आवंटन के पश्चात भी सभापति ने मॉडल गौशाला खोले जाने की बात कही थी लेकिन सभापति महोदया अपने बयान पर पलटती नजर आ रही है। गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि सरकार द्वारा गोवंश के संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रशासन व नगर परिषद की लापरवाही के चलते गोवंश को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है वहीं शहर का आमजन भी नर गोवंश के कारण होने वाले सड़क हादसों के भय में जीने को मजबूर है। 

यह पहली बार नहीं है जब गोवंश के लिए गोपाल गो सेवा संस्थान धरने पर बैठने जा रहा हो। गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़े गौ भक्त गोवंश की उचित सार संभाल, गौशाला निर्माण, कायन हाउस निर्माण एवं नंदी शाला निर्माण की मांग को लेकर कई बार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन कर चुके हैं। कुछ महीनों पूर्व भी नंदी शाला निर्माण के लिए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर गो भक्तों ने कई दिनों तक धरना लगाकर प्रदर्शन किया था। तब राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के हस्तक्षेप एवं जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी द्वारा शीघ्र नंदी शाला निर्माण के आश्वासन के पश्चात गो भक्तों ने धरना समाप्त किया था। अब फिर से गौ भक्त मजबूरन आंदोलन की राह पर है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |