हरियाणा के नूंह में ब्रज मेवात मंडल यात्रा के दौरान हुए बवाल के मामले में भरतपुर प्रशासन ने अगले 12 घंटे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. इस दौरान भरतपुर जिले के मेवात इलाके कामा, पहाड़ी, नगर और सीकरी में पूरी तरह से इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. हालांकि, इस दौरान ब्रॉडबैंड और लीज लाइन की सेवाएं जारी रहेंगी.
ब्रज मेवात मंडल 84 कोस यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के दौरान पथराव, आगजनी और फायरिंग में दो होमगार्ड जवानों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. दंगा बीते दिन दोपहर से शाम तक चला इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. नूंह जिले में धारा 144 लगाई गई है. वहीं एहतियातन भरतपुर जिले के मेवात इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर पूर्णतः रोक लगा दी है.
भरतपुर जिले के मेवात इलाके कामा, पहाड़ी ,नगर और सीकरी में 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गई. सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई है. संभागीय आयुक्त ने इंटरनेट सेवा बंद के आदेश जारी कर शांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना को देखते हुए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई है. इस दौरान ब्रॉडबैंड और लीज लाईन की सेवाएं जारी रहेंगी.
विश्व हिंदू परिषद, मात शक्ति वाहिनी और बजरंग दल द्वारा सोमवार को निकाली गई ब्रज मेवात मंडल 84 कोस यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि करीब 12 पुलिसकर्मी और लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.