मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘डॉ. सरस्वती सुसाइड’ ने सनसनी फैला दी है. अब इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. डॉ. सरस्वती के मोबाइल में सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइट नोट में मृतिका ने माता-पिता से माफी मांगी है. उसने कॉलेज के सहयोगियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसने लिखा है कि यह कॉलेज मेरे लिए बहुत टॉक्सिक है. मैं मेरी थीसिस कभी पूरी नहीं कर पाऊंगी. ये लोग मुझे कभी भी दोबारा नहीं देंगे. यदि मैं अपना खून और आत्मा लगा दूं, अपना सब कुछ दे दूं तो यह भी उनके लिए कभी पर्याप्त नहीं होगा. इस सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी.
मामले को लेकर एसीपी उमेश तिवारी ने कहा कि इस मामले में तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. डॉ. सरस्वती के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है. उसकी रिपोर्ट पढ़ने के बाद सभी संबंधितों से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स ने इस संबंध में कंप्लेंट बॉक्स में पत्र डाले थे. वह बॉक्स भी खोला जाएगा.
डॉ. सरस्वती ने मोबाइल में सुसाइट नोट लिखा था. उन्होंने लिखा, ‘मां और पिताजी में जो भी कर रही हूं उसके लिए माफ कर दीजि…. मैं आप सबसे प्यार करती हूं… आप लोगों ने हमेशा मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ दिया है… जय मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत उपहार है…. सच में सपना देखा था उसके साथ सुखी जीवन का….अपने वादे तोड़ने के लिए माफी चाहती हूं…यह कॉलेज मेरे लिए बहुत टॉक्सिक है…मेरी थीसिस मैं कभी पूरी नहीं कर पाऊंगी और ये लोग मुझे कभी भी दोबारा नहीं देंगे…चाहे कुछ भी हो जाए यदि मैं अपना खून और आत्मा लगा दूं और अपना सब कुछ दे दूं तो यह भी उनके लिए कभी भी पर्याप्त नहीं होगा….आपकी मर्जी के खिलाफ इस कॉलेज में प्रवेश करना चुना. आप लोगों की इच्छा के विरुद्ध कॉलेज में शामिल होने का निर्णय लिया और इस निर्णय पर मुझे बहुत पछतावा है… मैंने विषय सीख लिया है, लेकिन इन लोगों में नैतिकता की कमी और विषाक्तता इतनी अधिक है कि मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती मुझे वास्तव में खेद है…’
डॉ. सरस्वती ने अपने होने वाले पति के लिए लिखा, ‘जय , आप मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और मेरे लिए ब्लेसिंग हैं….मैं हमेशा आपके साथ हूं और आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने और आपके सपनों को पूरा करने के लिए आपका उत्साहवर्धन करूंगी…प्लीज दूसरी शादी कर लेना और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.