यश अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्या से जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कराया अवगत

यश अग्रवाल द्वारा जिला कलैक्टर को ग्रामीण समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया । यश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अभी तक उनके 22 गांवों के दौरे पूर्ण कर लिये गये हैं। और इन दौरों के दौरान गांव की स्थिति बहुत खराब पायी गयी और उन्होंने बताया कि सभी गाँव की वास्तविक स्थिति वीडियोग्राफी द्वारा यश अग्रवाल के सोसल मीडिया के पेज पर भी साझा की गयी है। जिसको देख कर कोई भी इस बात से इंकार नहीं करेगा कि वर्तमान की भ्रष्ट्र व लुटेरी कांग्रेस सरकार ने सिवाय भरतपुर की भोली भाली जनता को लूटने के सिवाय और गुट बना कर ग्रामीणों को आपस में लडवाने के सिवाय व एक दूसरा कार्य इन 5 सालों में नहीं किया। साथ ही साथ गांव की जो मूलभूत सुविधायें जैसे कि पेयजल का अभाव, जल भराव, ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की जर्जर हालत, मोक्षधाम का अभाव, स्वच्छता का अभाव इस संदर्भ में गांव रामपुरा का जो ज्ञापन सौंपा गया है। उस में पेयजल की समस्या व पूरे ग्रामीण क्षेत्र में टूटी हुइ सड़क व जो रामपुरा गांव का 200 साल पुराना शमसान घाट है उस पर यूआईटी द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। क्योंकि गांव वासियों के पूर्वजों की आत्मीय भावनायें उससे जुड़ी र्हुइ हैं । उनकी मांग है कि मानव आधार पर उनको सौंपी जाये। इसके साथ साथ ग्राम धौरमुई, मॅहगाया, मोरोली खुर्द, जाटौली रथभान, पीपला एवं मलाह गांव की मुख्य समस्यायें हैं कि वहां पर ग्रामवासियों से किसी से 1100 एवं किसी से 1500 रूपये पेयजल के लिए सरकार द्वारा वसूले गये और उस लाइन को बिछाने के लिए गांव की जो सड़क है उसे सरकार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़ा गया परन्तु लाइन बिछने के बाद अभी तक वह टूटी हुई है। और रही बात पेयजल की तो अभी तक चंबल का पानी किसीभी गांव में नहीं पहॅंचा है और गांव वालों का बोरिंग द्वारा खारा पानी उस लाइन के माध्यम से देकर मूर्ख बनाया गया। साथ ही साथ गांव में कहीं पर भी पानी के निकास के लिए किसी भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया। जिस में तरह-तरह के कीटाणु रोज उत्पन्न होते है। गांववासियों को बीमार कर रहे हैं। इसके अलावा गांव मे जो पोखर हैं उसकी चारदिवारी के लिए सरकार को व मंत्री जी का गांववासी द्वारा बार-बार सूचित किया गया परन्तु आज तक उन्होंन कोई सुनवाइ नहीं की। बारिस में पोखरों से पानी लोगों के घरों में व खेतों में जाकर गांववासियों का जीवन और दुर्लभ कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एक बड़ा विषय है कहीं तो स्कूल नहीं है जहां स्कूल है वहां शिक्षक नही है और जहां शिक्षक है वहां पढ़ाने के लिए किताबे नही है । इन्हीं सभी बातों को ज्ञापन के माध्यम से जिला कलैक्टर को अवगत कराया गया है। इस दौरान भारतीय जनतापार्टी के विधानसभा संयोजक अरविन्दपाल,रज्जन सिंह, जगवीर पंडितजी,मण्डल अध्यक्ष हम्बीर, प्रवीण जाट मॅहगाया,पुष्पेन्द्र सिंह,पंकज सिंह, लकी, रोहित, गौरव बंसल, विष्णु मित्तल आदि उपस्थितरहे । इस ज्ञापन की प्रतिलिपी मुख्यमंत्री अशोक गहलौत, राज्यमंत्री व विधायक सुभाषगर्ग, अतिरिक्त जिला कलैक्टर,भरतपुर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजी जायेगी ।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था |