सिवनी के आदेगाँव थाना क्षेत्र में हिनोतिया नाले में गुरुवार के दिन सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ आ गई. नाले के पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. इस बाढ़ ग्रस्त पुल को पार कर रहे स्थानीय युवक संतकुमार धुर्वे ने अपनी जान को खतरे में डालकर बहुत वीरता दिखाई. यह हादसा इस कदर भारी पड़ गया कि उन्होंने नाले को पार करने से पहले सोचने का अवसर नहीं पाया होगा.
वास्तव में, बाढ़ ग्रस्त नाले के पुल को पार कर रहे उस युवक ने बीच मझधार में जाकर फंस जाने का सामना किया. उसकी बाइक नाले के बहाव के साथ बहने लगी. युवक ने नाले में अपनी बाइक को बहने से बचाने के लिए प्रयास किया, लेकिन इस घटनाक्रम में दूसरी चौंकाने वाली बात यह है कि घटना स्थल पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन सभी ने सिर्फ मुख़दर्शन किया और कोई विचार नहीं किया.
आदेगांव थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि बाढ़ में फंसा युवक का नाम सकुशक है. उनकी बाइक बाढ़ के पानी में बह गई है. हालांकि इस घटना की लिखित रिपोर्ट थाने में अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. बारिश के चलते हिनोतिया नाले में बाढ़ आने की संभावना होने के कारण उन्हें जानकारी मिली है. तुरंत इसके परिणामस्वरूप, बाढ़ ग्रस्त नाले के पास पुलिस स्टाफ को तैनात किया गया है और लोगों को उफनते नाले को पार करने से रोका जा रहा है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.