जब घर में अंधेरा होता है मोमबती से घर को रोशन किया जाता है. लेकिन यहां तो मोमबत्ती ही घरों के चिराग बुझा रही है और नशे का कारोबार कर युवाओं को मौत के मुंह मे धकेल रही है. मामला हिमाचल के मंडी जिले का है. यहां पर एक महिला चिट्टा तस्कर और उसके परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, 3 रोज पहले पहले मंडी जिला पुलिस ने नशे के सौदागरों में टॉप लिस्ट में शामिल उमा देवी उर्फ मोमबत्ती को गिरफ्तार किय है. एसआईयू की टीम ने उसे चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. फिलहाल, उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस मोमबत्ती से पूछताछ कर नशे के काले कारोबार में संलिप्त बड़े मगरमच्छों की तलाश में जुट गई है.
मंडी पुलिस ने महिला को 12.42 ग्राम चिट्टे सहित घर से ही दबोचा था. उमादेवी उर्फ मोमबत्ती पर नशे सप्लाई करने के कई बार आरोप लग चुके हैं. दो वर्ष पूर्व पुलिस ने इसकी संपत्ति को भी सीज किया था, लेकिन मोमबत्ती के उपर फिर नशा बेचने के आरोप लगने शुरू हो गए. ढेरों शिकायतें आने के बाद पुलिस के विशेष जांच दल ने इसके घर पर दबिश दी, जहां हैरतंगेज पहलू सामने आए. मोमबत्ती के परिजन भी नशा तस्करों में शामिल निकले.
एसआईयू टीम मंडी द्वारा गुरुवार को मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जेल रोड मंडी के एक मकान में तलाशी ली. इस दौरान लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त मंडी निवासी उमा देवी (48), बेटा अरुण (25), बेटी अमिशा (22) और भतीजा अभिषेक (23) को अरेस्ट किया है. सभी से 12.42 ग्राम चिट्टा, 2.75 ग्राम स्मैक व 2 लाख 9 हजार 5 सौ रुपये नकद मिले हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की रेड के दौरान यहां से 15-16 युवक युवतियां भाग गए थे. ये सभी नशा खरीदने आए थे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.