रोडवेज बस स्टैंड परिसर में अल सुबह परिसर में स्थित गन्ने की चरखी के पास 2 लोगों के करंट लगकर मौत होने की सूचना मिली। जहां आस पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में से एक व्यक्ति विकलांग था और पास ही स्थित निजी पेट्रोल पंप पर वाहनों में हवा भरने का कार्य करता था पुलिस ने बताया की सूचना मिलने पर जाब्ता मौके पर पहुंचा जहां दो अधेड़ के शव मिले प्रथम दृष्टया इनकी मौत का करंट लगने का मामला सामने आया है बाकी जांच चल रही है बता दिया जायेगा मरने वाले एक लड़के नौशाद पिता गाजू खान उम्र वयस्क और एक का नाम बाबू बताया जा रहा है सूत्रों के अनुसार राहत कैंप शिविर के लगे टेंट में आ रहे बिजली के तार को छूने से निजी पेट्रोल पंप पर काम करने वाले बाबू को करंट का झटका लगने के बाद पास ही में सो रहे नौशाद ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे वह भी उसके साथ चपेट में आ गया जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस जाब्ता सहित अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का लिया जायजा।।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.