उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानपुरा लॉज सरपंच लोकेश गुर्जर ने अपनी ही ग्राम पंचायत के ग्रामीण मूलचंद सैनी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी हैं | इस सम्बन्ध में दर्जनो ग्रामीणों ने गाँव में बैठक कर सरपंच लोकेश गुर्जर के खिलाफ नारायणपुर थाने में लिखित परिवाद दर्ज कराया हैं | दरअसल ग्राम पंचायत कानपुरा लॉज में पंचायत का भवन निर्माण को लेकर सिविल कोर्ट में ग्रामीणों की ओर से वाद दर्ज कराया था | जिसमे गाँव वालो की तरफ से उस केस में मूलचंद सहित अन्य तीन जने वादी हैं | वही नवनिर्माणधीन भवन पर कोर्ट द्वारा स्थगन आदेश जारी हैं | इसके बावजूद सरपंच ने न्यायालय को अवहेलना कर निर्माण कार्य पूरा कर अस्थाई भवन से पूरा सामान नए भवन में शिफ्ट कर दिया | ग्रामीण व वादी मूलचंद सैनी के द्वारा न्यायालय की अवमानना की शिकायत विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी, पुलिस थाना नारायणपुर में देने के पश्चात खलबली मच गई और सरपंच लोकेश गुर्जर ने 16 जुलाई को मूलचंद सैनी निवासी कानपुरा को फोन पर जान से मारने की धमकी दे डाली और कहा की गांव में सोच समझकर आना जिससे वादी मूलचंद व उसके परिवार में डर का माहौल बना हुआ है साथ ही सरपंच ने वादी मूलचंद से नौकरी करने वाली जगह का पता भी मांगा हैं | जिससे वादी को नौकरी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | इस संबंध में बुधवार को दर्जनों ग्रामीण नारायणपुर पुलिस थाने पहुंचकर सरपंच लोकेश गुर्जर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं | इधर सरपंच लोकेश गुर्जर ने बताया कि मेरे द्वारा कोई धमकी नही दी गई आरोप निराधार हैं | चुनाव में मेरे प्रतिद्वंदी शिवराम सैनी और कुछ लोग है जो पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों में अड़चन पैदा करते हैं, ऐसा कुछ नही हैं | थानाप्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही हैं जल्द कार्रवाई की जायेंगी | इस मौके पर बाबूलाल सैनी, जगदीश सैनी, मातादीन सैनी, लक्ष्मीनारायण, बसंता, महावीर, कैलाश, मंगतराम, गोपीराम, पांचूराम सैनी, गिर्राज सैनी, खैरातीराम सैनी, मुकेश, हनुमानसहाय सैनी, गौरीशंकर सैनी आदि लोग उपस्थित थे |
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.