आँपरेशन शिकजा के तहत 17 साल से फरार 18 हजार रु. का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक बून्दीब जय यादव के निर्देशन मे पुलिस मुख्यालय द्वारा वाछित अपराधियो की  गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौैरान विशेष निर्देश दिये गये मान अतिरिक्तर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व वृताधिकारी वृत नैनवा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी नैनवा सुभाषचन्द उ.नि. के नेतृत्वट में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए  तकनीकी सहायता, मुखबिर व आसूचना तंत्र के माध्यृम से कङी मेहनत व कठिन प्रयासो से उदघोषित आरोपी रामदेव को जो पिछले 17 साल से फरार चल रहे 18000/रुपये के इनामी जिले के टाँप 10 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्तत की है । 

घटना विवरण – वाक्यात हाजा मामला इस प्रकार है कि 06-02-2006 को फऱियादिया भूरी बाई पत्नि नन्दा जाति उम्र 45 साल निवासी रावो का पाडा वार्ड न. 2 खानपोल नैनवा थाना नैनवा जिला बून्दी ने सी एच सी नैनवा मे पर्चा बयान इस आश्य के लेखब्ध करवाये कि रामदेव  ने मेरे रास्ते मे आरा मशीन के पास मे मै मेरे पेशंन के रुपये लेकर घर आ रही थी तभी दिन छिपने के समय आरा मशीन के पास सामने से रामदेव गुर्जर हाथ मे कुल्हाडी लेकर आया और मुझे रोककर कहां कि आज तेरे साथ बलात्कार करुगां और उसने मेरे साथ कुल्हाडी से मारपीट कर सिर मे सामने चोट मारी जिससे मेरे बाल खून से भीग गये सिर व शरीर पर जगह चोटे आई बाद मै बैहोश होकर वही गिर गई । इत्यादि पर मु.न. 49/2006 धारा 341-323-308 ताहि. मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । दौराने तफ्तीस मुल्जिम की काफी तलाश पतारसी की गई लेकिन वारदात के बाद से मुल्जिम फरार हो गया था जिससे आरोपी का कोई अता-पता नही चला और नाही आरोपी की कस्बा नैनवा मे कोई चल-अचल सम्पति भी नही होना पाया । आरोपी के विरुध्द अपराध प्रमाणित पाये जाने पर अन्तर्गत धारा 299 द.प्र.स. मे चालान न्यायालय मे पेश किया गया । जिसे माननीय न्यायालय द्वारा उदघोषित अपराधि घोषित किया गया । 

                   आरोपी घटना दिनांक से से मफरुर चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी बाबत मान पुलिस अधीक्ष महोदय बून्दी द्वारा 18हजार रु. का ईनाम घोेषित किया हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थर की पुलिस टीम  गठित की गई गठित पुलिस टीम ने पुलिस मुख्यालय द्वारा वाछित अपराधियो  गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौैरान तकनीकी सहायता, मुखबिर व आसूचना संकलन कर कडी मेहन्त व कठिन प्रयासो  से उदघोषित आरोपी रामदेव गुर्जर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।पुलिस के विशेष प्रयास- आरोपी रामदेव बाद वारदात फरार हो जाने घटना के पश्चात आरोपी के बारे मे कोई सुराग नही मिलने से आरोपी रामदेव का 17 वर्ष पूर्व का चुनाव मतदाता पहचान पत्र प्राप्त किया । आसुचना के आधार पर जानकारी हासिल हुई की उक्त आरोपी घटना के बाद से ही बाबा बनकर किसी धार्मिक स्थल पर निवास कर रहा है जिसके आधार पर  थानाधिकारी सुभाषचन्द उ.नि. के नेतृत्वस में पुलिस टीम के सदस्य राजेश कुमार कानि. 31, सत्यनारायण कानि. 1062, खुशीराम कानि. 862, जगदीश कानि. 552 द्वारा   उदघोषित आरोपी की तलाश हेतु  जिला बून्दी के महत्व पूर्ण धार्मिक स्थल  जिला भरतपुर व जिला मथुरा उतर प्रदेश (गिरिराज जी ) के आस-पास के 25-30 गाँव मे  जाकर  मन्दिरो मे आरोपी की तलाश की गई। थाना कुम्हेर जिला भरतपुर के गाँव खन्सवाडा मे पहुँच आरोपी के बारे मे मालूमात की गई जहाँ पता चला की गाँव के ठाकूर जी के मन्दिर मे कोई पश्चिमी राजस्थान का पूजारी काफी वर्षो से पूजा पाठ कर रहा है सादा वस्त्रो मे पूजा पाढ करने का बहाना बनाकर पुलिस टीम मन्दिर मे जाकर मन्दिर के पूजारी से पूछताछ की गई आरोपी  द्वारा अपना नाम रामदेवदास निवासी सवाईमाधोपुर  का होना बताया जिससे गहनता से पूछताछ की गई तो स्वंय के विरुध्द थाना नैनवा मे वर्ष 2006 मे जान लेवा हमला का प्रकऱण दर्ज होना स्वीकार किया तथा आरोपी को बाद सत्यापन नाम पते के तकनीकी सहायता, मुखबिर व आसूचना संकलन से कठिन प्रयासो से  ग्राम खन्सवाडा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर से  गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी का नाम-  रामदेव पुत्र माधोलाल  उम्र 68 साल  निवासी वार्ड नं.2 नैनवा थाना नैनवा जिला बून्दी ( राज. ) 

उधघोषित अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. थानाधिकारी सुभाषचन्द उ.नि. थानाधिकारी नैनवा 2. राजेश कुमार कानि. 31, 3. सत्यनारायण कानि. 1062, 4. खुशीराम कानि. 862,5. जगदीश कानि. 552 

तकनिकी पुलिस टीम- 1. कमल सिह बंजारा उपनिरिक्षक  2. टीकम राठौर हैड कानि. 224 कार्यालय पुलिस अधीक्षक बून्दी 3. बजंरगलाल लाल कानि. 1039 थाना नैनवा विशेष भूमिका- 1. सुभाषचन्द उ.नि. थानाधिकारी थाना नैनवा  2. सत्यनारायण कानि. 1062 आसुचना अधिकारी नैनवा

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |