उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट और राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने नवीनीकृत आईसीडी का भीलवाड़ा में किया पुर्नःसंचालन

राज्य के भीलवाड़ा क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा देने एवं पोर्ट तक कन्टेनर लॉजिस्टिक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान सरकार के उपक्रम ‘राजस्थान लघु उद्योग निगम‘ द्वारा भीलवाड़ा में इनलैण्ड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का नवीनीकरण एवं पुनर्संचालन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। भीलवाड़ा के आजाद नगर में समारोह के मुख्य अतिथि, राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत और विशिष्ट अतिथि, राजस्व मंत्री, रामलाल जाट और राजसिको एवं आरईपीसी के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने हरी झंडी दिखा कर कंटेनर्स रवाना किये। राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य  वीनू गुप्ता उपायुक्त कस्टमस् नरेन्द्र आसेरी और प्रबन्ध निदेशक, राजसिको डाॅ. मनीषा अरोड़ा भी उपस्थित थी। इससे पूर्व अतिथियों ने आईसीडी का लोकार्पण किया एवं पारम्परिक दीप प्रज्वलित किया और आईसीडी के ब्राॅशर का विमोचन कर पुनर्संचालन समारोह का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने भीलवाड़ा क्षेत्र के निर्यातकों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के निर्यात व्यापार को बढाने के लिए सतत प्रयास किये जा रहें हैं। ‘मिशन निर्यातक बनो‘ के अन्तर्गत निर्यातकों को विदेशों में निर्यात के लिए पोर्ट तक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राजसिको के माध्यम से ड्राई पोर्ट की स्थापना की गई है। औद्योगिक नगरी भीलवाडा के औद्योगिक संगठनों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां आईसीडी के पूर्नसंचालन का निर्णय लिया है। शकुंतला रावत ने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय बजट 2022-23 में 95 करोड़ रूपयों की लागत से जोधपुर आईसीडी के विस्तारीकरण हेतु घोषणा की है। जोधपुर के सालावास रेलवे स्टेशन के समीप 18.6559 हैक्टेयर एरिया में रेल लिंक वाले नवीन एवं आधुनिक इनलैण्ड कन्टेनर डिपो की स्थापना की जा रही है।

राजस्व मंत्री, रामलाल जाट ने सर्वप्रथम काफी दिनों से बंद पड़े आईसीडी के नवीनीकरण एवं पुन र्संचालन के लिए  राजीव अरोड़ा जी को धन्यवाद एवं बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि यह आईसीडी भीलवाड़ा के उद्योगपतियों के लिए एक सौगात है। आधुनिक तरीके से बने इस आईसीडी को आरम्भ कर राज्य सरकार ने उद्योगपतियों की समस्याओं का निवारण किया है। राजीव अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी राज्य की प्रगति में औद्योगिक विकास सबसे महत्वपूर्ण घटक होती हैं। औद्योगिक ईकाईयों द्वारा तैयार उत्पादों का विपणन देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर किए जाने से प्रगति सुनिश्चित होती है। वर्ष 2010 से बंद आईसीडी भीलवाड़ा के पुनर्संचालन हेतु राजसिको द्वारा विगत तीन वर्षों से नवीनीकरण का प्रयास किया जा रहा था। इस आईसीडी से प्रारंभ में प्रतिमाह 300 से 400 कंटेनर के निर्यात व्यापार की संभावना है, जिसके अति शीघ्र आगामी 3 माह में 500 कंटेनर तक होने की संभावना है। इसके संचालन से भीलवाड़ा टैक्सटाइल उद्योग, पत्थर एवं खनिज उद्योग एवं अन्य निर्यात मुखी औद्योगिक इकाइयों को लॉजिस्टिक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और भीलवाड़ा के साथ-साथ मांडलगढ़, विजयनगर, गुलाबपुरा, शाहपुरा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के निर्यातकों को भी विशेष लाभ प्राप्त होगा।

उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा राज्य के आयातकों निर्यातकों को आधारभूत लॉजिस्टिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आईसीडी भीलवाड़ा की स्थापना वर्ष 1989 में की गई थी। आईसीडी भीलवाड़ा परिसर का क्षेत्रफल लगभग 25,000 वर्गगज क्षेत्र में स्थापित है। इसका उद्घाटन दिनांक 07.12.2000 को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया था। वर्ष 2009-10 में कंटेनर निर्यात व्यापार पर्याप्त नही होने एवं कस्टम कोस्ट रिकवरी का लगातार व्यय भार बढ़ने के कारण इस आईसीडी का संचालन बन्द कर दिया गया था। भीलवाड़ा क्षेत्र के निर्यातकों की सुविधा के लिए, गत एक दशक से अधिक समय से बंद पड़े आईसीडी भीलवाड़ा को सुधार कर इसका पुर्नसंचालन किया गया है। राज्य सरकार के ‘मिशन निर्यातक बनो‘ योजना को दृष्टिगत रखते हुए निगम के संचालक मण्डल द्वारा आई.सी.डी. भीलवाड़ा के पुनर्संचालन का निर्णय लिया गया। इन्फास्ट्रक्चर में सुधार एवं सुविधाओं के नवीनीकरण हेतु वर्ष 2021-22 में आईसीडी भीलवाडा परिसर के अन्दर नई सड़क का निर्माण एवं कार्यालय भवन का नवीनीकरण किया जा चुका है। सड़क निर्माण कार्य एवं अन्य समस्त आवश्यक उपकरण व फर्नीचर इत्यादि आई.सी.डी में स्थापित किये जा चुके हैं। राजसिको के द्वारा आईसीडी भीलवाड़ा के नवीनीकरण कम्प्यूटरीकरण एवं अन्य आधुनिकीकरण का कार्य करवाने हेतु स्वयं के संसाधनों से अब तक लगभग 90 लाख रूपये व्यय किये जा चुकें हैं। सीमा शुल्क विभाग, उदयपुर के अधिकारियों द्वारा इस आईसीडी के संचालन से पूर्व आवश्यक निरीक्षण की कार्यवाही की जा चुकी है तथा इस आईसीडी के हैण्डलिंग एंड ट्रांसपोर्टेशन एजेन्ट में सेवन ओशियन लॉजिस्टिक को कार्य आवंटित करने हेतु कस्टम विभाग से राजसिको को अनुमति भी प्राप्त हो चुकी है। कस्टम विभाग द्वारा राजसिको के आईसीडी भीलवाड़ा के लिए कस्टम स्टाफ का पदस्थापन किया जा चुका है। संचालन से पूर्व की समस्त कार्यवाही निगम द्वारा पूर्ण की जा चुकी है।

दी राजस्थान स्मॉल इस्टस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (राजसिको) की स्थापना भारतीय कम्पनी अधिनियम 1956 के अधीन 3 जून 1961 को की गयी। राजसिको द्वारा राज्य के हस्तशिल्प दस्तकारों, लघु उद्योग इकाइयों को विपणन सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। राजसिको द्वारा राज्य के निर्यातकों को आईसीडी एवं एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सूखे बन्दरगाहों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। निगम द्वारा वर्तमान में जयपुर में एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स एवं जयपुर व जोधपुर में आईसीडी का संचालन किया जा रहा है। बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत जोधपुर में लगभग रु. 95 करोड़ की लागत से रेल लिंक वाले नवीन एवं विशाल आईसीडी की स्थापना की जा रही है। इसके लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि का लगभग 18.65 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया जा चुका है। निमार्ण कार्य प्रारंभ किया जाना प्रकियाधीन है। इससे जोधपुर क्षेत्र के निर्यातकों द्वारा कम लागत से अन्य देशों को निर्यात किया जा सकेगा। बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत पचपदरा बाडमेर एवं बीकानेर क्षेत्र के निर्यातकों की सुविधा के लिए बीकानेर एवं पचपदरा (बाड़मेर) में भी शीघ्र एक आईसीडी की स्थापना की जायेगी। इसके लिए भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |