पुलिस थाना कोतवाली दौसा में दर्ज मुकदमा अन्तर्गत वर्तमान अनुसंधान अधिकारी को हटाकर किसी अन्य उच्च अधिकारी से करवाये जाने व मुलजिमान को गिरफ्तार करने व मुलजिमान के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा।
मृतक के परिजनों के द्वारा दिये ज्ञापन के अनुसार 04 जुलाई को मृतक महेन्द्र कुमार उर्फ बम्बल मीना को रामकेश मीना पुत्र रामकिशोर मीना व जगदीश मीना व इनके साथ अन्य व्यक्तियों ने मिलकर मृतक महेन्द्र का अपहरण कर षड्यन्त्र द्वारा जहर देकर सोमनाथ चौराहा हुण्डई शोरूम के सामने मृत समझकर गाडी से पटक कर चले गये। इस घटना की 07 जुलाई को पुलिस थाना कोतवाली दौसा में रिपोर्ट दर्ज की गई।जिसकी ईलाज के दौरान 19 जुलाई को मृत्यु हो गई।इस मामले में अनुसंधान अधिकारी द्वारा प्रकरण में किसी प्रकार का कोई सही अनुसंधान नहीं किया जा रहा है बल्कि मुलजिमान को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। आज तक भी प्रार्थीया व शिकायतकर्ता के बयान नहीं लिए। मुलजिम रामकेश मीना पुत्र रामकिशोर मीना का घर प्रार्थया के घर से एक घर छोड़कर स्थित है। मुलजिमान खुले आम घूम रहे है तथा अनुसंधान अधिकारी द्वारा आज तक भी मुलजिमान को गिरफ्तार नहीं किये जाने से मुलजिमान के हौसले बुलन्द हो रहे है और वे ऐलानिया कहते घूमते कह रहे है कि मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर क्या कर लिया हमारी बहुत उंची पहुंच है। मुलजिमान द्वारा प्रार्थीया व उसकी पुत्रीयो के साथ कोई भी अनहोनी घटना कारित की जा सकती है। अतः मृतक का परिवार बहुत भयभीत है गरीब लोग हे मुलजिमान काफी प्रभावशाली है। अनुसंधान अधिकारी को बार बार अवगत करने पर भी अनुसंधान अधिकारी द्वारा मुलजिमान के खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है। अनुसंधान अधिकारी के रवैये से प्रार्थीया को न्याय की कोई उम्मीद नहीं रह गई है ऐसी सूरत में उक्त प्रकरण की जांच वर्तमान अनुसंधान अधिकारी से हटाई जाकर किसी अन्य वरिष्ठ अधिकारी से करवाया जाना व मुलजिमान को तुरन्त गिरफ्तार किये जाने की मांग की है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.