नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को उनके परिवार के सदस्यों से मिलने उनके घर पहुंचे. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार रात दिल्ली शराब घोटाला में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इससे पहले आज सुबह दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी केजरीवाल के परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे.
भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, "अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे पर उनकी सोच को कैसे कैद करोगे... अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं... इंकलाब जिंदाबाद." मीडिया से बात करते हुए CM मान ने कहा, 'एजेंसियों को एक टूल की तरह, एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. जो भी विपक्षी नेता बीजेपी के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाता है, उस पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के छापे पड़ जाते हैं. देश में हालात अघोषित आपातकाल जैसे हैं."
शाम में केजरीवाल के परिजनों से मिल सकते हैं राहुल गांधीः
वहीं, सूचना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिजनों से फोन पर बातचीत की है. वह शाम तक उनके परिवार से मिलने भी जा सकते हैं और कानूनी मदद की पेशकश कर सकते हैं. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधा और एक्स पर एक पोस्ट लिखा, 'डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी असुरी शक्ति के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा'.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.