बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी समर्थकों के साथ मारपीट और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
दोपहर 1.20 बजे भाटी एसपी कार्यालय पहुंचे तो समर्थकों का हुजुम उमड़ पड़ा। वे एसपी ऑफिस के पास आए। समर्थकों से शांत रहने की अपील की और वहीं एसपी ऑफिस के बाहर धरना देकर बैठ गए। वहीं बालोतरा एसपी कार्यालय के आगे सैकड़ों की संख्या में आरएसी व पुलिस बल भी तैनात हो गया है।
भाटी बोले- जब तक कार्रवाई नहीं होगी, धरने से नहीं हटेंगे:
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा-कल पूरे बालोतरा जिले में हर बूथ पर लोगों को परेशान किया गया। निर्दोष कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया। प्रशासन मौन होकर बैठा था। कल कई अप्रिय घटनाएं हुईं, जिसकी एफआईआर हमने अभी बालोतरा थाने के लिए दी है। मगर अभी तक एक भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वीडियो आने के बाद शिनाख्त हो जाती है, उसके बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। द्वेषपूर्ण तरीके से कार्रवाई की जा रही है। मैं इनसे जवाब मांगने आया हूं। जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती, रविंद्र यहीं बैठा है।
मतदान के दौरान हुई थी झड़प:
शुक्रवार दोपहर 3 बजे बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान आधे घंटे वोटिंग रुक गई थी।
भाटी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा- बायतु विधानसभा क्षेत्र में मेरे पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया गया। ईवीएम पर मेरे नाम पर पट्टी लगा दी गई। ताकि मुझे वोट न पड़े। मुझे वोट देने आए प्रवासियों की गाड़ियां रोकी जा रही हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.