करनाल/भिवानी/चरखी दादरी/नूंह : हरियाणा के करनाल की नई अनाज मंडी में बुधवार को लखपति दीदी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस कार्यक्रम के दौरान हजारों की तादाद में करनाल और पानीपत से महिलाएं पहुंची हुई थी जिन्हें कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन के तहत संबोधित भी किया.
लखपति दीदी महासम्मेलन : वहीं इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट हरियाणा में 132 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया और हरियाणा के सीएम ने करनाल की धरती से महिलाओं को संबोधित भी किया. सीएम ने इस दौरान कहा कि लखपति दीदी योजना से महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल है जिसका लाभा हरियाणा में एक लाख महिलाओं को मिल रहा है. वहीं हरियाणा सरकार ने अब इसके दायरे को बढ़ाते हुए 3 लाख महिलाओं को लाभ देने का फैसला किया है. हरियाणा राज्य में 500 सेल्फ हेल्प ग्रुप भी बनाए गए हैं.
ड्रोन पायलट महिलाएं : वहीं राज्य में महिलाओं को अब ड्रोन पायलट भी बनाया जाएगा. सरकार ने हरियाणा की 5000 महिलाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग देने का फैसला किया है. 10-10 महिलाओं का ग्रुप बनाकर इस ट्रेनिंग को दिया जाएगा. कृषि के क्षेत्र में इन दिनों ड्रोन का ख़ासा इस्तेमाल हो रहा है और ड्रोन के जरिए फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया जाता है. हरियाणा की बेटियों को इसमें शामिल कर उनको सशक्त बनाने की पहल की गई है. इससे जहां बेटियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तो वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में 6 लाख महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हुई हैं. इनमें करीब 1 लाख महिलाएं ऐसी हीं जो 1 लाख रुपए से ज्यादा इनकम कर रही है. महिलाओं को सरकार बहुत ही कम ब्याज पर लोन दे रही है और सरकार ने इसके लिए 200 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान भी किया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.