पलामू: लातेहार के कुमंडीह में बड़ा रेल हादसा हुआ. इस हादसे में तीन रेल यात्रियों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में तीन महिलाएं और एक मासूम बच्ची शामिल है. सभी घायलों का इलाज लातेहार के सदर अस्पताल में चल रहा है. कुमंडीह रेल हादसे की मुख्य वजह अफवाह बताई जा रही है. ये अफवाह किसने फैलाई, जिसकी वजह से तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी, इसकी जांच की जा रही है.
रांची से सासाराम जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस लातेहार के कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. इसी बीच ट्रेन की पिछली बोगी से कुछ लोग दौड़कर आगे बढ़े और चिल्लाने लगे कि ट्रेन में आग लग गई है और धुआं उठ रहा है. यह सुनकर कुछ यात्री आनन-फानन में ट्रेन से उतर गए. वे दूसरे ट्रैक पर चले गए. ट्रैक पर चल रहे लोगों को यह अहसास ही नहीं हुआ कि सामने से मालगाड़ी आ रही है. मालगाड़ी ने ट्रैक पर खड़े लोगों को कुचल दिया. इस घटना में दो पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक घंटे बाद पहुंची मदद
रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 7:43 बजे कुमंडीह रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन के पहुंचते ही हादसा हो गया. घटना के बाद कुमंडीह रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. एक से डेढ़ घंटे बाद पहुंचे अधिकारियों की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में मृत लोगों को सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से बरवाडीह रेलवे स्टेशन लाया गया.
"अचानक ट्रेन की आखिरी बोगी से कुछ लोग आगे आए और आग लगने का शोर मचाने लगे. शोर सुनकर कुछ लोग ट्रेन से नीचे उतरे. जब उन्होंने नीचे उतरकर देखा तो ट्रेन में कहीं आग नहीं थी और न ही धुआं निकल रहा था. ट्रेन बीच ट्रैक पर खड़ी थी और ट्रेन के एक तरफ मालगाड़ी भी खड़ी थी. लोग खाली ट्रैक पर उतर गए जिस पर मालगाड़ी गुजरी." - सुनील कुमार, यात्री
"शोर मच गया कि आग लग गई है, आग लग गई है. यह शोर सुनकर भगदड़ मच गई. भगदड़ के बाद लोग हादसे का शिकार हो गए." - राकेश पांडे, रेल यात्री
दो घंटे तक ठप रहा परिचालन
कुमंडीह रेल हादसे के बाद रेलवे के सीआईसी सेक्शन में करीब दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. रात 9:40 बजे तक रेल परिचालन सामान्य हो गया. इस दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस टोरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही जबकि अन्य ट्रेनें अन्य रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रहीं. रेल हादसे की जांच के लिए रेलवे के हाजीपुर जीएम और धनबाद रेल मंडल के डीआरएम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. घटना के बाद रेलवे के हाजीपुर जोन के जनसंपर्क अधिकारी ने बुलेटिन जारी किया था.
वहीं हादसे की खबर मिलते ही लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं रेलवे पुलिस बल की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. करीब 2 घंटे तक बचाव कार्य चलाने के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को सासाराम की ओर रवाना किया गया. एसपी अंजनी अंजन समेत अन्य अधिकारियों ने तीन यात्रियों की मौत की पुष्टि की है.
पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचें
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण भी काफी आक्रोशित थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मनिका विधानसभा के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने भी घटना की जानकारी ली और रेल विभाग को घायलों को अविलंब समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया. इधर, आक्रोशित ग्रामीण पूरे घटना की जांच की मांग कर रहे थे.
"घटना में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक लड़की घायल हुई है. उसका इलाज चल रहा है." - जयप्रकाश शर्मा, मनिका थाना प्रभारी
मृतकों के नाम:
घायलों के नाम:
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.