जयपुर के 2 ज्वेलर्स ग्रुप के घर और शोरूम पर आयकर विभाग (आईटी) की छापेमारी पांचवें दिन भी जारी है। टीम को जयपुर और दिल्ली के 17 ठिकानों पर कुल 425 करोड़ रुपए के अघोषित कारोबार की जानकारी मिली है। इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों को 3.25 करोड़ का कैश और सोना मिला है। इसमें 1.10 करोड़ का कैश और 114 ग्राम सोना सीज किया गया है। साथ ही 100 किलो सोने को बेचने के कागज भी टीम ने जब्त किए है। यह सोना कहां से आया। इसकी जानकारी दोनों ही समूह के पास नहीं है।
अब तक जो रिकवरी आईटी ने की है। उस आधार पर अब ईडी, डीआरआई, सीबीआई और कस्टम की टीम भी कार्रवाई करना शुरू कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, दोनों समूह पर छापेमारी में पकड़े गए सभी 8 लॉकर्स खुल चुके हैं। इन लॉकर्स में ज्वेलरी के अलावा निवेश से संबंधित दस्तावेज निकले, जिनकी जांच होना अभी बाकी है।
100 किलो सोने का हिसाब नहीं
अब तक हुई कार्रवाई में अधिकारियों ने 425 करोड़ रुपए की ऐसी बिक्री का पता लगाया है, जिसका रिकॉर्ड नहीं है। यह बिक्री जांच के दौरान और बढ़ सकती है। समूह के यहां मिल रही गड़बड़ियों को देखते हुए माना जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई को पूरा होने में समय लगेगा। इसके अलावा 100 किलो सोने का भी हिसाब नहीं मिला है।
आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई के चलते शनिवार को भी समूह के अधिकांश ज्वेलरी शोरूम बंद रहे। कुछ के शटर आधे खुले रहे। कारोबारी गतिविधियां नहीं हुईं। बताया जा रहा है कि अक्षय तृतीया पर वैवाहिक सीजन की खरीद का सबसे बड़ा नुकसान इस साल दोनों समूह को उठाना होगा। 10 मई को अक्षय तृतीया पर होने वाली खरीद इससे कुछ पहले ही हो जाती है।
क्या है मामला
दरअसल, इनकम टैक्स टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे तीन राज्यों में ज्वेलर्स ग्रुप पर छापेमारी की थी। जयपुर में ग्रुप के घर और शोरूम में सर्च किया गया था। साथ ही सर्च के दौरान सट्टे से जुड़े कागज भी मिले थे। आयकर से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में कई फर्जी कंपनियों के जरिए ये लोग सोने और चांदी का कारोबार कर रहे थे। टैक्स चोरी को लेकर भी कई जानकारी थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.