नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ आज दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी के मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो उसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि डीडीयू मार्ग दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 तक डीडीयू मार्ग यातायात के लिए बंद हो सकता है. इस दौरान इन सड़कों पर जाने से बचें और अपनी यात्रा की योजना समय अनुसार बनाएं. यात्रियों को इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है.
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिभव कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के सभी नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचने का ऐलान किया है. उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बीजेपी उसकी पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती है. इसलिए वह अपने सभी विधायकों और सांसदों के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. जिस-जिसको गिरफ्तार करना है, कर लें.
वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इसके अलावा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कई जगह बैरिकेडिंग भी की है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.