राजस्थान में तेज बारिश का दौर धीमा पड़ा है। हालांकि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में रात से बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है। हनुमानगढ़ में बारिश के कारण छत गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। श्रीगंगानगर में शनिवार रात 1 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर आज भी जारी है।
उधर, टोंक-सवाई माधोपुर में गुरुवार-शुक्रवार हुई तेज बारिश के बाद से बनास नदी उफान पर है। जयपुर-चौथ का बरवाड़ा-शिवाड़ मार्ग शनिवार से बंद है। श्रीगंगानगर में रात 1 बजे बारिश शुरू हुई जो अलसुबह 3 बजे तक चली।
इसके बाद 5 बजे से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर सुबह 8.30 बजे तक जारी रहा। लगातार बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। गलियों में भी पानी भर गया। कई दिनों से यहां उमस भरी गर्मी का दौर चल रहा था। बारिश से लोगों को राहत मिली।
हनुमानगढ़ में छत गिरी, 2 भाइयों मौत
- हनुमानगढ़ में बारिश के कारण टिब्बी तहसील के राठीखेड़ा पंचायत के गांव चक 2 जीजीआर में एक मकान की छत गिर गई।
- हादसे में 2 सगे भाइयों अमित और सुमित की मौत हो गई जबकि परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए।
- घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है। परिवार मूल रूप से बिहार का है। हनुमानगढ़ में कई साल से खेतिहर मजदूरी कर रहा था।
जयपुर-शिवाड़-बरवाड़ा मार्ग कल से बंद
- टोंक और सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा इलाके में हुई जोरदार बारिश से बनास नदी में शनिवार दोपहर अचानक उफान आ गया। इसका असर रविवार सुबह तक दिखाई दे रहा है।
- यहां चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ एवं जयपुर जाने वाले मार्ग पर देवली एवं एंचेर गांव के पास बनी पुलिया के ऊपर से पानी ओवरफ्लो हो गया।
- इससे शिवाड़ से चौथ का बरवाड़ा एवं जयपुर मार्ग पिछले 19 घंटे से बंद है। लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
कोटा-मध्यप्रदेश का रास्ता रविवार सुबह खुला
- कोटा को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले रास्ते पर पुलिया से पानी बहने के कारण संपर्क कट गया था। रविवार सुबह पानी उतरने के बाद यातायात फिर शुरू हो गया है।
- यह पुलिया खातोली (इटावा) में पार्वती नदी पर है। रातभर इस पर चादर (ओवरफ्लो) चली।
- कल दिन में चार से पांच फीट तक की चादर चलने से कोटा का मध्य प्रदेश से संपर्क कटा रहा।
- वहीं सवाई माधोपुर में बनास नदी पर उफान आने से चौथ का बरवाड़ा, शिवाड़ जयपुर मार्ग बाधित हो गया। यहां 19 घंटे से आवागमन प्रभावित है।
- उधर, टोंक जिले में दो दिन लगातार हुई बारिश से लावा पंचायत का संपर्क गणेशपुरा, भेरूपुरा, बालापुरा, नयागांव बागरियाा की ढाणी से कट गया। यहां विजय सागर बांध पर चादर चलने के कारण पुलिया पर रविवार सुबह भी पानी बह रहा है।
- शनिवार शाम को ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात से ही लावा क्षेत्र में बिजली नहीं है।
- नया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि खाने-पीने का सामान लावा से खरीद कर दो से ढाई फीट पानी के तेज बहाव में अपनी जान को जोखिम डालकर अपने गांव पहुंच रहे हैं।