करौली मे मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही: बारिश से गिरा मकान,अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत

राजस्थान के करौली जिला में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है. इसी बीच रविवार की सुबह करीब 4 बजे एक मकान गिर गया. जिससे घर के अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई. करौली में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हो गये हैं. भारी बारिश के कारण जहा करौली शहर मे एक मकान ढह गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल रविवार देर रात से बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण ढोलीखार मोहल्ले के जामा मस्जिद के पास जाकिर का मकान गिर गया. जिसमे जाकिर सहित उसके 10 वर्षीय पुत्र जिया की मौत हो गई. दोनो के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया है. वही परिजन राशिद घायल है जिसका जिला अस्पताल मे उपचार जारी है. करौली में हो रही तेज बारिश से शहर में कई इमारत और घर ढह गए है.

मूसलाधार बारिश का दौर  

इधर शहर में चिकना फर्श स्थित पुराना जर्जर भवन नंबर 6 स्कूल का आधा हिस्सा आधी रात को बारिश के चलते ढह गया है और प्राचीन इमारत का आधा हिस्सा अभी हवा में लटका हुआ है. हालांकि आधी रात को यह घटना होने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन करीब 100 साल पुरानी इस बिल्डिंग का आधा हिस्सा हवा में लटके होने के कारण यहां अभी भी खतरे की घंटी मंडरा रही है.भारी बारिश के कारण पांचना बांध मे लगातार पानी की आवक जारी है. बांध के गेट नंबर 2,3,4,5,6, 7 यानी 6 गेट खोलकर गंभीर नदी मे पानी छोडा जा रहा है. इधर मामचारी बांध पर 3 इंच की चादर चल रही है. करौली का ऐतिहासिक रणगंवा ताल की मोरी चल रही है. ताल का पानी ऊपर होकर बह रहा है. लोगो का कहना है की 2016 के बाद ऐसी बरसात हुई है. वहीं ताल मे इतनी पानी की कभी नही हुई.

भारी बारिश ने मचाई तबाही

 जल संसाधन विभाग के अभियंता सुशील, वीरसिंह, भवानी सिंह पांचना बांध की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने आमजन से पानी से दूरी बनाए रखने के साथ सचेत और सुरक्षित रहने की अपील की है. इधर मंडरायल उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण उपखंड मुख्यालय से दर्जनों गावों का सम्पर्क टूट गया है. जखौदा, घटली, तुलसीपुरा, सहित चंबल किनारे बसे गावों से सम्पर्क टूट गया है. भकूला नाले की वजह से करणपुर क्षेत्र के गावों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है. नीदर बाध की 2 फुट की चादर चल रही है. चादर चलने के कारण करौली मंडरायल सडक मार्ग पर पानी आ गया है..दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. हिण्डौन शहर मे तो बारिश से ओर ज्यादा हालत बिगड़ गये हैं. बारिश के कारण शहर की सड़कों पर दो-तीन फीट पानी आ गया है. जलसेन पर बनाए गया करोड़ों रूपये की लागत से पार्क धराशायी हो गया है. घरों मे पानी भर गया. बारिश की वजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगो का नुकसान भी बहुत हुआ है.इधर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित आला अधिकारी नुकसान और पानी भरे इलाकों का दौरा कर रहे है. पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गये हैं. इलाकों में SDRF और सिविल डिफेंस टीम के जवान तैनात किए गये हैं. वहीं बारिश से अनहोनी होने यहा बारिश से आपदा बचाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. करौली मे तड़के रात से हो रही बारिश का दौर जारी है. 235MM बारिश दर्ज की गई है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |