बीकानेर : के पीबीएम अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दांत दर्द का इलाज कराने गई एक युवती को अस्पताल ने एचआईवी पॉजिटिव घोषित कर दिया। इस रिपोर्ट से युवती और उसका परिवार सदमे में आ गया। अस्पताल ने युवती को एआरटी सेंटर से एचआईवी की दवाइयां भी देनी शुरू कर दीं।
परिवार को रिपोर्ट पर संदेह हुआ तो उन्होंने दिल्ली एम्स में दोबारा जांच कराई, जिसमें युवती एचआईवी नेगेटिव निकली। इस झूठी रिपोर्ट ने न सिर्फ युवती को मानसिक आघात पहुंचाया, बल्कि समाज में उसे कलंक की तरह देखने की नौबत भी आ गई।
युवती के परिवार ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के सामने यह मामला रखा। चौंकाने वाली बात यह थी कि अस्पताल प्रशासन ने युवती को एचआईवी पॉजिटिव युवक से शादी करने की सलाह तक दे डाली। इतना ही नहीं, अस्पताल ने ऐसे युवकों की लिस्ट भी दिखाई जो पहले से एचआईवी संक्रमित थे।
इस घटना ने सरकारी अस्पतालों की जांच प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या दोषियों पर कोई कार्रवाई होगी, या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.