जयपुर : आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा। इसके अगले दिन 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स अपनी पहली भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से करेगी। वहीं, जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) इस सीजन में एक खास मेजबान बनने के लिए तैयार है। यहां पहला मुकाबला 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
युवा मामले और खेल विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने बताया कि इस बार SMS स्टेडियम को राजस्थानी थीम पर तैयार किया गया है। स्टेडियम के अंदरूनी हिस्से में पारंपरिक लहरिया और पंचरंगा सजावट की गई है, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत का अनुभव मिलेगा।
स्टेडियम के अंदर की लाइटिंग को राजस्थान के पारंपरिक रंगों से सजाया गया है। इसके अलावा, स्टेडियम में आईपीएल के म्यूजिक के साथ लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां होंगी, जिससे राजस्थान की संस्कृति और खेल का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
इस साल जयपुर में होने वाला आईपीएल ‘ग्रीन आईपीएल’ के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत:
प्रत्येक खिलाड़ी के बनाए गए रनों के आधार पर पौधे लगाए जाएंगे।
SMS स्टेडियम को 2026 तक ‘हरित स्टेडियम’ में तब्दील करने का लक्ष्य रखा गया है।
मैचों के दौरान प्लास्टिक मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस बार आईपीएल का उपयोग अंगदान और नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी किया जाएगा।
इस बार आईपीएल सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि पर्यावरण, संस्कृति और समाज में बदलाव लाने वाला आयोजन बनने जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान SMS स्टेडियम को इस खास तरीके से तैयार करने का मकसद खेल के साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी को भी दर्शाना है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.